अमेठी:जिले में स्वास्थ विभाग के अपर निदेशक (amethi health department additional director) का आदेश फाइलों में धूल फांक रहा है. करीब 14 महीने बीत जाने के बाद भी जिले में विभाग का आदेश लागू नहीं किया गया. डिप्टी सीएम के निर्देश के बाद भी सीएमओ ने लेबल तीन के चिकित्सकों से आवेदन मांगे थे.
सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों पर जूनियर चिकित्सकों को ही अधीक्षक और प्रभारी अधीक्षक बनाया जाना सीएमओ की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है. बता दें कि, अमेठी स्वास्थ विभाग के अपर निदेशक का पत्र और डिप्टी सीएमओ का निर्देश का पालन नहीं हुआ. सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों पर शासकीय कार्यों और सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक बेहतरीन ढंग से लाभान्वित करने की मंशा निर्देश जारी किया गया था. अपर निदेशक स्वास्थ द्वारा जारी पत्र के अनुसार लेवल तीन और उनके अभाव वरिष्ठता के आधार पर अधीक्षक, प्रभारी अधीक्षक की तैनाती होनी चाहिए. लेकिन अभी तक जिले में लेबल एक के चिकित्सकों को ही प्रभारी और अधीक्षक बनाया गया है.
कार्यालय अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण द्वारा जारी 15 जुलाई 2021 के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अधीक्षक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी लेवेल-3 के ही तैनात किये जायें. मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया था. लेकिन अभी तक उक्त आदेश का अनुपालन नहीं किया गया है. मंडल के समस्त चिकित्सा इकाईयों पर अधिकतर लेवल एक और लेवल दो के चिकित्सा अधिकारियों द्वारा अधीक्षक और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ही प्रभार संभाल रहे हैं.
पढें- जौनपुर में महिला की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप