अमेठीः जिले में 48 घंटे बाद भी पुलिस ने हत्या का मुकदमा नहीं दर्ज किया. इससे आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ.
परिजनों के मुताबिक अमेठी के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र केपूरे बैशन मजरे रौजा निवासी कृष्णराम पुत्र रामधनी का शव पास के गांव बेनीपुर बलदेव में शराब के ठेके के पास मिला था. गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव सौंप दिया था.
हत्या का आरोप लगाते हुए परिजन शव का अंतिम संस्कार नहीं कर रहे थे. इसके बाद शुक्रवार की सुबह आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज न किए जाने से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने गौरीगंज जामो मार्ग मऊ के पास मृतक के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही गौरीगंज कोतवाली पुलिस के साथ आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक की पत्नी बुधना ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बेनीपुर बलदेव निवासी आरोपी उनके पति को लकड़ी की कटाई के विवाद में बुधवार को घर से बाइक पर बिठाकर ले गया था, जहां उसने पति को शराब पिलाकर पीट-पीटकर मार दिया. बुधना ने आरोपी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने और मृतक के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की. अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने बताया की मामले में गौरीगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःऑपरेशन के बाद अस्पताल में महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा