अमेठी में पिछले 72 घंटे में मिले कोरोना के 57 मामले, आंकड़ा पहुंचा 146
अमेठी जिले में 72 घंटों में कोरोना के 57 नए मामले सामने आए हैं. इस प्रकार जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 118 हो गई है. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एल-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट करने के तैयारी की जा रही है.
अमेठी :जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. बीते 72 घंटों में 57 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में अबतक पाए गए कुल संक्रमितों की संख्या 146 हो गई है. जबकि 118 केस एक्टिव हैं. वहीं 28 लोग अब तक स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं. रविवार को पॉजिटिव मिले सभी लोगों को एल-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट करने के तैयारी की जा रही है.
यह सभी संक्रमित मरीज मुंबई, दिल्ली व सूरत से अमेठी थे. प्रशासन ने सभी लोगों को क्वारंटाइन किया था. जिसके बाद रविवार को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में व संग्रामपुर ब्लॉक में 4-4, अमेठी व जामो में 2-2 जबकि मुसाफिरखाना व सिंहपुर ब्लॉक में एक-एक केस मिले हैं. जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है. शुक्रवार को जनपद में एक साथ 36 कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद शनिवार शाम को पुलिस कांस्टेबल सहित 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कुल 57 कोरोना पॉजिटिव केस इन 72 घंटों में मिले हैं.