उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में महिलाओं की भागीदारी जरूरी: कल्पना मिश्रा - up news in hindi

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (up assembly elections 2022) में महिलाओं की भागीदारी जरूरी है. यह बात प्रयागराज में बसपा महासचिव सतीश मिश्रा की पत्नी व वरिष्ठ बसपा नेता कल्पना मिश्रा ने कही.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022

By

Published : Sep 19, 2021, 4:16 AM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियों की सरगर्मी तेज हो गई हैं. शनिवार को बहुजन समाज पार्टी ने प्रयागराज में एक महिला प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया. यह सम्मेलन पूरे प्रदेश में किया जाना है. साथ ही महिला सशक्तिकरण पर विचार गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी. शनिवार को प्रयागराज में महिला विचार गोष्ठी प्रबुद्ध सम्मेलन हुआ, जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

जानकारी देती वरिष्ठ बसपा नेता कल्पना मिश्रा


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर हर पार्टी बूथ स्तर से लेकर विधानसभा सभा तक लोगों तक पहुंचने के प्रयास में अभी से जुट गई है. इसी को लेकर कहीं सपा तो कहीं कांग्रेस और कहीं बसपा कुछ न कुछ कार्यक्रम आयोजित कर रही है. अभी कुछ दिन पहले बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने प्रबुद्ध सम्मेलन किया था.

बसपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में पार्टी की नीति और पार्टी के कार्य को लोगों तक पहुंचाने का काम किया गया था. शनिवार को सतीश चंद्र मिश्रा की पत्नी व वरिष्ठ बसपा नेता कल्पना मिश्रा ने भी महिलाओं को सक्रिय करना शुरू कर दिया है. उन्होंने शनिवार को एक स्थानीय होटल में महिला प्रबुद्ध सम्मेलन की शुरुआत की. इसमें महिला सशक्तिकरण और महिला विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें- साप्ताहिक राशिफल (19 से 25 सितंबर) : राशि अनुसार जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह

वरिष्ठ बसपा नेता कल्पना मिश्रा ने कहा कि इस गोष्ठी के माध्यम से हमें महिलाओं की शक्ति को विधानसभा तक पहुंचाना है. हम इस मिशन को लेकर निकले हैं. इस बार 2022 में बहन मायावती को पूर्ण बहुमत से पांचवीं बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है. इस उद्देश्य से 18 मंडलों में कार्यक्रम होगा. उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव में 50 प्रतिशत भागीदारी महिलाओं की होती है, इसलिए महिलाओं का आगे आना बहुत जरूरी है. इस उद्देश्य से इस कार्यक्रम को जगह-जगह विचार गोष्ठी के रूप में आयोजित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details