उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

प्रयागराज में सीएम योगी करेंगे भूमि पूजन, माफिया के कब्जे से मुक्त जमीन पर बनेंगे गरीबों के 75 फ्लैट - सिद्धार्थ नाथ सिंह इंटरव्यू

प्रयागराज में सीएम योगी रविवार को पहुंचेंगे. वो यहां बाहुबली अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त करवायी गयी नजूल की भूमि पर भूमिपूजन करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे के लेकर ईटीवी भारत की टीम ने कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से खास बातचीत की.

siddharth nath singh interview
siddharth nath singh interview

By

Published : Dec 25, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 10:28 PM IST

प्रयागराज:माफियाओं के कब्जे से खाली कराई गई जमीनों पर योगी सरकार अब जरूरतमंदों के लिए सस्ते मकान बनवाने जा रही है. बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर सस्ते मकान बनाए जाने के अभियान की शुरुआत खुद सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज में करेंगे.

ईटीवी भारत की टीम से बात करते कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

ईटीवी भारत से खास बातचीत में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि रविवार को सीएम योगी यहां भूमि पूजन और शिलान्यास करने के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सरकार माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई का संदेश देने जा रही है.

तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह
प्रयागराज में सीएम योगी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि माफिया उत्तर प्रदेश से भाग जाएं. सरकार माफिया के कब्जे से मुक्त करवायी गयी जमीन पर गरीबों के घर बनाकर अपना वादा पूरा करने जा रही है. इससे प्रदेश भर के माफियाओं को सरकार की तरफ से साफ संदेश दिया जा रहा है कि यूपी में रहना तो सुधर जाएं, वरना सरकार उन्हें सुधार देगी.
कार्यक्रम स्थल पर सपा के झंडे और बैनर
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि सपा माफियाओं को संरक्षण देती रही है. अतीक के कब्जे से खाली करवायी गयी जमीन पर दो दिन पहले तक बड़ी संख्या में सपा के झंडे और बैनर रखे हुए थे. इन झंडों के कूड़े के साथ जलाया गया. ये झंडे उस वक्त अतीक के कब्जे वाले इस मकान में रखे रहे होंगे, जब अतीक अहमद सपा से जुड़े हुए थे. 2017 के विधानसभा चुनाव की शुरुआत के साथ ही सपा से अतीक अहमद की दूरी बढ़ती गयी.
कार्यक्रम स्थल पर सपा के झंडे और बैनर

कैबिनेट मंत्री बोले कि उसी समय से अतीक अहमद जेल में भी बंद हैं. सालों से रखे झंडे बैनर अब जमीन को समतल करने के दौरान जमीन में दफना दिये गए और कूड़े के ढेर के साथ जलाए भी गए.

ये भी पढ़ें- पीयूष जैन के पास अब तक मिले ₹177 करोड़, नोट ले जाने के लिए बुलाना पड़ा कंटेनर


प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद के कब्जे से 1731 वर्ग मीटर नजूल की भूमि मुक्त करवायी गयी थी. इस जमीन पर अब 75 फ्लैट बनाकर गरीबों को एलॉट किये जाएंगे. इस जमीन पर नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर फ्लैट बनाकर कमजोर तबके के लोगों का घर का सपना पूरा किया जाएगा.

जिन गरीबों को ये फ्लैट दिए जाएंगे, उनके सहयोग के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जाएगी. शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के लूकरगंज इलाके में गरीबों के लिए बनाए जाने वाले आशियानों का भूमि पूजन सीएम योगी रविवार को करेंगे. इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा के लूकरगंज मैदान में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. इस विधानसभा सीट से अतीक अहमद ने पांच बार विधानसभा चुनाव जीता था.

मुख्यमंत्री योगी कायस्थ पाठशाला के 150वें स्थापना वर्ष समारोह में शामिल होंगे. केपी ट्रस्ट के इस कार्यक्रम में उनके साथ कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी शामिल होंगे. 1872 में मुशी काली प्रसाद ने सिर्फ सात छात्रों के साथ कायस्थ पाठशाला की शुरुआत की थी. अब केपी ट्रस्ट से जुड़े स्कूल कॉलेज में छात्रों की संख्या बढ़कर 25 हजार तक हो गयी है. केपी ट्रस्ट की स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने पर स्थापना वर्ष समारोह मनाया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 25, 2021, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details