प्रयागराज:टीजीटी/ पीजीटी 2021 में चुने जाने के बावजूद 242 शिक्षकों को स्कूलों में ज्वाइनिंग नहीं करवायी जा रही है. नौकरी मिलने के बाद शिक्षक स्कूल में ज्वाइनिंग पाने के लिए 5 महीने से चक्कर काट रहे हैं. इनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. कई महीने तक ज्वाइनिंग का इंतज़ार करने के बाद अब ये शिक्षक यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board) के बाहर धरना दे रहे हैं.
प्रयागराज में धरना देते प्रशांत इन 242 शिक्षकों को ज्वाइनिंग नहीं मिल पायी है. चयनित होने के बावजूद जब ये शिक्षक संबंधित विद्यालय में पहुंचे, तो वहां उन्हें ज्वाइन करवाने से मना कर दिया गया. हर विद्यालय के अपने अलग तर्क हैं. इस वजह से ये शिक्षक सम्बंधित जिला विद्यालय निरीक्षक और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के चक्कर लगा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड इन शिक्षकों ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया. इनका आरोप है कि नवंबर 2021 से वो लगातार बोर्ड, डीआईओएस दफ्तर और आवंटित विद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. सभी जगह से जल्द ही ज्वाइनिंग करवाने का सिर्फ आश्वासन मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- छेड़छाड़ के केस में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को क्लीन चिट, पॉक्सो एक्ट कोर्ट ने लौटाई फाइनल रिपोर्ट?
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आने वाले ये शिक्षक, अब चयन बोर्ड के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. इन चयनित शिक्षकों का आरोप है कि चयन बोर्ड के जिम्मेदार लोग मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इस वजह से 242 शिक्षक नौकरी हासिल करने के बाद भी पिछले 5 महीने से ज्वाइनिंग के लिए चक्कर काट रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप