प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास महाधिवक्ता कार्यालय तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पायी. इस वजह से शुक्रवार को महाधिवक्ता कार्यालय के एक कर्मचारी की मौत हो गई. इसका कारण सड़कों पर वाहनों के बेतरतीब पार्किंग बतायी जा रही है. कार्यालय के कर्मचारियों ने किसी तरह चारपाई ली और बीमार कर्मचारी पंकज श्रीवास्तव को लेकर प्राइवेट नर्सिग होम पहुंचे. तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया.
दोपहर में महाधिवक्ता कार्यालय की नौ मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर आग लग गई. वहां मौजूद वकीलों और शासकीय कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया. गाड़ियों की सड़क पर बेतरतीब पार्किंग के चलते दमकल वाहन भी ऑफिस नहीं पहुंच पाया था. अगर आग पर काबू नहीं पाया गया होता, तो काफी नुकसान हो सकता था और सरकारी रिकॉर्ड जलने की संभावना थी.