प्रयागराज: सूबे के कैबिनेट मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने खुल्दाबाद में एक निजी कार्यक्रम के दौरान दिल्ली सरकार के छठ महापर्व के सार्वजनिक आयोजन पर पाबंदी लगाए जाने के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि कोरोना के मामलों को देखते हुए लोग स्वयं अपने घरों में रह कर छठ की पूजा करें और खुद के साथ दूसरों को भी स्वस्थ्य रखने की कोशिश में जुटें, लेकिन इसके लिए लोक आस्था के पर्व पर रोक लगाना कत्तई ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए भी छठ महापर्व का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सकता था.
जानकारी देते कैबिनेट मंत्री. सिद्धार्थनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि यूपी सरकार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए हर तरह के आयोजन को लेकर न सिर्फ तैयार है, बल्कि उसे सफलतापूर्वक करवा भी रही है. छठ पूजा लोगों की आस्था से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में छठ पर्व पर पाबंदी को लेकर दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल से पुर्नविचार करने की मांग करता हूं.
भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह के प्रयागराज दौरे को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनका बहुत बड़ा संगठनात्मक अनुभव है. इससे पहले भी सह प्रभारी के रूप में 2012 के चुनाव में उन्होंने यूपी में काम किया है. प्रदेश प्रभारी व सांसद राधामोहन सिंह के अनुभवों को निश्चित तौर पर पार्टी को एमएलसी के साथ ही 2022 के आम विधानसभा चुनावों में भी लाभ मिलेगा. यह बातें इलाहाबाद झांसी स्नातक क्षेत्र चुनाव की बैठक के पूर्व प्रयाग इन होटल में कही. भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्नातक मतदाताओं से एमएलसी चुनाव में काफी अधिक सक्रियता के साथ भारी मतों से डॉ. यज्ञदत्त शर्मा को जिताने की अपील की.
इससे पहले सिद्धार्थ नाथ सिंह सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी के मिंटो रोड पर स्थित घर पहुंच कर पोती के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने मयंक जोशी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया और कहा कि ईश्वर उसे अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें. इस अवसर पर प्रेम नारायण केसरवानी, पीयूष निषाद, कमलेश कुमार, पवन मिश्रा, रामजी शुक्ला, चंद्र भूषण सिंह पटेल, जानी बाबू सोनकर, रणजीत सिंह, पिंटू मिश्रा, किरण त्रिवेदी, विवेक सिंह, राजेन्द्र पाण्डेय और मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी आदि मौजूद रहे.