उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

प्रयागराज हिंसा: प्रशासन पत्थरबाजों से करेगा नुकसान और खर्च की भरपाई

प्रयागराज हिंसा में हुए नुकसान और खर्चे की भरपाई प्रशासन हिंसा में शामिल पत्थरबाजों से करेगा. इसके लिए पूरे नुकसान और खर्चे का आंकलन किया जा रहा है. रिपोर्ट बनाकर इसी के आधार पर वसूली होगी.

प्रयागराज हिंसा
प्रयागराज हिंसा

By

Published : Jun 15, 2022, 8:09 PM IST

प्रयागराज: जनपद में हुई पत्थरबाजी के मास्टर माइंड जावेद मोहम्मद का घर जमींदोज करने से पहले तलाशी में पुलिस को तमंचे, कारतूस और एक आपत्तिजनक पर्चा मिला था. बरामद हुए पर्चे की पुलिस जांच कर रही है. इस मामले में करेली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, हिंसा के दौरान हुए नुकसान और हिंसा के बाद तैनात पुलिस फोर्स के खर्चों की वसूली प्रशासन पत्थरबाजों से करेगा. हिंसा और उपद्रव के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए डीएम की तरफ से रिपोर्ट बनवायी जा रही है. इसके आधार पर ही वसूली की जाएगी.

जानकारी देते अजय कुमार,एसएसपी
पुलिस को मास्टर माइंड जावेद पम्प के घर से जो पर्चा मिला था. उसमें लिखी बातों से पता चलता है कि लोगों को भड़काने के लिए पर्चे बनाये और बांटे गए थे. पर्चों पर लिखा हुआ था कि अटाला पहुंचना है, जो रोके उस पर वार करना है और अदालत पर भरोसा नहीं है. इस पर्चे को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस विवेचना में यह भी पता लगाएगी कि बरामद पर्चे कहां छपे थे और किसने उन्हें छपवाया था. कितनी संख्या में पर्चे छपवाए गए थे. इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इन पर्चों को किन इलाकों में बंटवाया गया था.यह भी पढ़ें-प्रयागराज बवालः पुलिस ने जारी किया पत्थरबाजों का पहला पोस्टर


एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि शुक्रवार को हुई पत्थरबाजी हिंसा के दौरान जितनी भी सरकारी और प्राइवेट गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी व अन्य नुकसान हुआ है. उस पूरे नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. इसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी. इसके साथ ही शुक्रवार के दिन से इलाके में तैनात की गई पुलिस फोर्स के लिए जो सरकारी धन खर्च हो रहा है. उस सभी खर्चे का भी आंकलन किया जा रहा है. जिलाधिकारी की तरफ से इस पूरे नुकसान और खर्चे का आंकलन करने के बाद रिपोर्ट बनाई जाएगी. इसी रिपोर्ट के आधार पर पत्थरबाजों से नुकसान की भरपाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details