उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा नौजवानों के साथ हो रही वादा खिलाफी - सेना भर्ती की अग्निपथ योजना

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि नौजवानों के साथ वादा खिलाफी हो रही है. सरकार को यह योजना वापस लेनी ही पड़ेगी जैसे कृषि कानून लिया था.

etv bharat
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी

By

Published : Jun 26, 2022, 7:57 PM IST

प्रयागराज:राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि नौजवानों के साथ वादा खिलाफी हो रही है. पीएम ने देश के नौजवानों को अग्निपथ योजना के जरिए नो रैंक नो पेंशन के साथ सिर्फ टेंशन देने का काम किया है.

सेना भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेसी नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नौजवानों के साथ वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि पीएम ने हरियाणा में कहा था कि वन रैंक वन पेंशन होनी चाहिए. लेकिन, पीएम ने देश के नौजवानों को अग्निपथ योजना के जरिए नो रैंक नो पेंशन के साथ सिर्फ टेंशन देने का काम किया है.

मीडिया से बात करते राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरकार को इस योजना को हर हाल में वापस लेना पड़ेगा. जैसे कृषि कानून को सैकड़ों किसानों की जान जाने के बाद वापस लिया था. कांग्रेसी नेता ने सरकार से युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए अग्निपथ योजना को वापस लेने की अपील की है. वहीं, देश भर में अग्निपथ के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शन करने वालों से भी शांति बनाए रखने की अपील की.

यह भी पढ़ें:अभी भी कुछ बिगड़ा नहीं केंद्र अग्निपथ योजना वापस ले- सीएम भूपेश बघेल

उन्होंने कहा कि युवा जो भी आंदोलन चलाए वह अहिंसक होना चाहिए, तभी वह सफल होगा. हिंसा करके कोई आंदोलन सफल नहीं हुआ है. वहीं, मुंबई की एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ और रिटायर्ड आईपीएस आरबी श्रीकुमार की गुजरात एटीएस द्वारा गिरफ्तारी को लेकर प्रमोद तिवारी ने कहा कि हो सकता है कि यह किसी के इशारे पर किया जा रहा हो. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि जजमेंट सुप्रीम कोर्ट का क्या है. उसे उन्होंने अभी नहीं देखा है. इसलिए अभी इस मामले में बहुत कुछ कहना जल्दबाजी होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details