प्रयागराज:राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि नौजवानों के साथ वादा खिलाफी हो रही है. पीएम ने देश के नौजवानों को अग्निपथ योजना के जरिए नो रैंक नो पेंशन के साथ सिर्फ टेंशन देने का काम किया है.
सेना भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेसी नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नौजवानों के साथ वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि पीएम ने हरियाणा में कहा था कि वन रैंक वन पेंशन होनी चाहिए. लेकिन, पीएम ने देश के नौजवानों को अग्निपथ योजना के जरिए नो रैंक नो पेंशन के साथ सिर्फ टेंशन देने का काम किया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरकार को इस योजना को हर हाल में वापस लेना पड़ेगा. जैसे कृषि कानून को सैकड़ों किसानों की जान जाने के बाद वापस लिया था. कांग्रेसी नेता ने सरकार से युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए अग्निपथ योजना को वापस लेने की अपील की है. वहीं, देश भर में अग्निपथ के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शन करने वालों से भी शांति बनाए रखने की अपील की.