उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अध्यापक भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि को पद पर नियुक्ति की योग्यता होना जरूरी: हाईकोर्ट - up news in hindi

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को अभ्यर्थी पद के लिए योग्यता होना चाहिए. अदालत ने पूरक परीक्षा में पास अभ्यर्थी की याचिका खारिज कर दी.

qualification-for-appointment-for-post-on-last-date-is-must-says-allahabad-high-court
qualification-for-appointment-for-post-on-last-date-is-must-says-allahabad-high-court

By

Published : Oct 30, 2021, 8:01 PM IST

प्रयागराज: अंतिम तिथि के बाद यदि कोई अभ्यर्थी बैकपेपर से बीटीसी पास होता है तो वह नियुक्ति के लिए योग्यता नहीं है. बैक पेपर से बीटीसी पास होने का मतलब यह नहीं हो सकता कि अभ्यर्थी को टीचर पद के लिए पात्र माना जाए. यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र ने अंजली सिंह की याचिका को खारिज करते हुए दिया है.

याची ने सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की मांग की थी. याची की नियुक्ति की मांग पर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया. उसके पास प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 22 दिसम्बर 2018 तक बीटीसी पास होने की निर्धारित योग्यता नहीं थी. याची का कहना था कि शासनादेश 5 मार्च 2021 में यह व्यवस्था दी गई है कि बीटीसी के नम्बर में किसी भी प्रकार का परिवर्तन जो बैकपेपर से होगा, उसका भी अधिकारी संज्ञान लेंगे, जबकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहजहांपुर ने कहा कि याची को शासनादेश 5 मार्च 2021 का लाभ नहीं मिल सकता है.

हाईकोर्ट ने कहा प्रतिपादित सिद्धांत है कि किसी भी अभ्यर्थी के योग्यता का परीक्षण प्रार्थना पत्र देने की अंतिम तिथि तक होना चाहिए. याची प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 22 दिसम्बर 2018 तक बीटीसी की योग्यता नहीं रखती थी.

ये भी पढ़ें- बिजली विभाग ने मजदूर को थमाया 19 करोड़ 19 लाख 9 हज़ार 993 रुपये का बिल, प्रियंका बोलीं- हम खत्म करेंगे लूट

डाक्टरों की भर्ती याचियों को काउंसलिंग में शामिल करने का निर्देश:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एलोपैथिक डॉक्टरों की नियुक्ति में उन याचियों को भी काउंसलिंग में शामिल करने का निर्देश दिया है, जिन्होंने अपने शैक्षणिक दस्तावेज अभी तक आयोग में जमा नहीं किए हैं. भर्ती का विज्ञापन लोक सेवा आयोग ने जारी किया है तथा चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग एक व दो नवंबर को होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details