प्रयागराज: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि 44 साल पहले तीन अक्टूबर को इंदिरा गांधी को भी गिरफ्तार किया था. उसी तरह 3 अक्टूबर को प्रियंका गांधी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. प्रियंका गांधी के अंदर इंदिरा गांधी का रूप दिख रहा है. वाराणसी में प्रियंका गांधी में वही इंदिरा गांधी का रूप देखने को मिलेगा.
गिरफ्तारी के बाद इंदिरा गांधी के तेवर में दिख रही हैं प्रियंका गांधी: प्रमोद तिवारी - up news in hindi
प्रयागराज में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी से प्रियंका गांधी प्रतिज्ञा यात्रा निकालने जा रही हैं. 10 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम में प्रियंका गांधी के अंदर अपनी दादी इंदिरा गांधी का तेवर दिखेगा.
प्रमोद तिवारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जिस तरह से पांच दिनों में कई निर्दोष लोगों की हत्या हुई है. उसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की गलत विदेश नीति व गृह मंत्री अमित शाह के नाकामी का ही नतीजा है कि केंद्र शासित प्रदेश होने के बावजूद जम्मू कश्मीर में निर्दोषों की हत्या हो रही है. उन्होंने कहा कि देश में 1990 में जब भाजपा के साथ वाली वी.पी सिंह की सरकार थी, तो उस वक्त कश्मीर से पंडितों का पलायन हुआ था. अब जब देश प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो फिर कश्मीर में निर्दोषों पर जुल्म और अत्याचार के साथ ही हिंसा बढ़ गयी है.