प्रयागराजः इलाहाबाद से गोरखपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट कैंसल होने के बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट पर खूब हंगामा किया. मंगलवार को देहरादून से आने वाली 72 सीटों वाली फ्लाइट तकनीकी खराबी की वजह से प्रयागराज नहीं पहुंची. इसके बाद प्रयागराज से गोरखपुर जाने के लिए 55 यात्री जिनकी टिकट बुक थी, उन्होंने नाराजगी जताई. एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों ने जमकर हंगामा किया.
दरअसल प्रयागराज से गोरखपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट मंगलवार को कैंसल हो गई. दोपहर को देहरादून से आने वाली फ्लाइट तकनीकी खराबी की वजह से प्रयागराज नहीं पहुंची. हालांकि इस दौरान थोड़ी देरी से फ्लाइट के प्रयागराज आने की उम्मीद थी. लेकिन अंत तक दिक्कत सही न होने के कारण प्रयागराज से गोरखपुर जाने वाली फ्लाइट को कैंसल कर दिया गया. फ्लाइट के कैंसल होने की सूचना मिलने के बाद कई यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हल्ला मचाना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, किसी भी महिला कर्मी को मातृत्व अवकाश से वंचित नहीं किया जा सकता
प्रयागराज में फ्लाइट कैंसिल होने पर गोरखपुर जाने वाली कई महिलाएं एयरपोर्ट एथॉरिटी के अफसरों पर अपना गुस्सा उतारने लगी. महिलाओं को हंगामा करते देख एयरपोर्ट एथॉरिटी के अफसरों ने उनसे बात-चीत कर उनके सामने कई विकल्प रखे. जिसके बाद 55 यात्रियों में से 20 यात्री कैब से गोरखपुर जाने के लिए राजी हो गए. जबकि 8 यात्रियों ने अपने टिकट कैंसल करवाकर टिकट के पैसे वापस ले लिए. लेकिन 27 यात्रियों ने इन दोनों ही विकल्प पर राजी नहीं हुए. इसके बाद इन्हें बुधवार की फ्लाइट से गोरखपुर भेजने और तब तक के लिए होटल में रुकने और खाने की सुविधा दी गई. इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ. घटना को लेकर परेशानी झेलने वाले यात्रियों से इंडिगो की तरफ से मांगी मांगी गई और उनके आने-जाने और रहने खाने की व्यवस्था के दौरान हुए असुविधा के लिए खेत जताया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप