उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: ढाई महीने से पेट्रोल डीजल के दाम न बढ़ने पर उठे सवाल - इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी

पिछले कुछ महीनों से प्रयागराज में पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ नहीं रही है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने यहां विभिन्न वर्गों के लोगों से बात की. लोगों का मानना है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के कारण पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़ाए जा रहे हैं.

ETV BHARAT
प्रयागराज में पेट्रोल डीजल की कीमत

By

Published : Jan 25, 2022, 6:50 PM IST

प्रयागराज: देश में पेट्रोल डीजल का दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय किए जाते हैं. नवम्बर महीने के पहले तक जहां लगभग हर दिन तेल की कीमतों में बदलाव होता था. वहीं कुछ राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद केंद्र सरकार ने तेल पर लगने वाले टैक्स में कमी की. इसके साथ ही यूपी में प्रदेश सरकार ने भी टैक्स में छूट दी.

जानकारी देते जगदीश नारायण पुरवार

इसके बाद उत्तर प्रदेश में पेट्रोल डीजल के दाम करीब 12 रुपये कम हुए थे. उसके बाद से अभी तक तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ, जो साबित करता है कि यूपी समेत 5 राज्यों में होने वाले चुनाव को देखते हुए सरकार ने टैक्स में कमी करके पेट्रोल डीजल के दाम कम करके जनता को राहत दी है. इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अर्थ शास्त्र विभाग के पूर्व एचओडी रिटायर प्रोफेसर जगदीश नारायण पुरवार का कहना है कि सरकार ने चुनाव में हार के डर से तेल के दामों में कमी करके जनता को साधने का प्रयास किया है.

सरकार ने घाटे और मुनाफे के बीच का रास्ता निकालकर पेट्रोल डीजल के टैक्स में कमी कर दी थी. इस वजह से पेट्रोल डीजल के दाम में अंतरराष्ट्रीय बाजार में होने वाले मामूली बदलाव का असर यहां नहीं पड़ रहा है. सरकार पांच राज्यों के चुनाव में जोखिम नहीं उठाना चाहती है. इसी वजह से सरकार ने टैक्स में बड़ी कटौती करके जनता को राहत देने का प्रयास किया है. सरकार को इस कटौती से जो भी आर्थिक नुकसान होगा, उसकी भरपायी के लिए भी सरकार ने दूसरे रास्ते बना लिए होंगे.

ये भी पढ़ें- पडरौना सीट पर आरपीएन सिंह बनाम स्वामी प्रसाद मौर्य होने पर मुकाबला होगा बेहद दिलचस्प

पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खरीदने पहुंचे लोगों ने कहा कि चुनाव की वजह से पेट्रोल डीजल के दाम कम किए गए हैं. चुनाव समाप्त होने के बाद पेट्रोल डीजल के दाम एक बार फिर से आसमान छूने लगेंगे. वहीं कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव में हार के डर से भाजपा सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी की है. चुनाव से पहले तक बेतहाशा टैक्स लगाकर सरकार ने अपनी तिजोरी भरी है और अब चुनाव के पहले हार के डर से दाम कम कर दिए हैं. पेट्रोल डीजल के दाम यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम आने के बाद फिर से बढ़ा दिए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details