प्रयागराज: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले गिरोह के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों अभियुक्त हजारों छात्रों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठग चुके थे. प्रयागराज पुलिस दोनों से पूछताछ करके विस्तार से जानकारी जुटा रही है.
जानकारी देते आईजी जोन कवींद्र प्रताप सिंह
इन्होंने माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड की फर्जी वेबसाइट बनायी और लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया. ये लोग सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ी संख्या में लोगों को अपना शिकार बना चुके थे. इस गिरोह के दो अभियुक्तों को प्रयागराज साइबर सेल और प्रयागराज पुलिस ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया. दोनों अभियुक्तों ने मध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड की फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों छात्रों को चूना लगाया था. आईजी जोन कवींद्र प्रताप सिंह ने कहा कि दोनों कम उम्र के हैं लेकिन बेहद शातिर हैं.
प्रयागराज आईजी जोन कवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी इसके पहले डीआरडीओ (DRDO) की वेबसाइट बनाकर 50 लाख की ठगी कर चुके थे. गिरफ्तार किया गया आरोपी सचिन एटा का रहना वाला है, जबकि दूसरा आरोपी साहिल सुलतानपुर का रहने वाला है. पूछताछ में पुलिस को उन्होंने बताया कि उन्होंने मिलती-जुलती वेबसाइट बनाकर छात्रों से ठगी की. पुलिस ने इनके पास से 567 छात्रों का आवेदन बरामद किया. इन आवेदन पत्रों के आधार पर पुलिस छात्रों से भी संपर्क करेगी. पुलिस इनके पास से मिले सभी दस्तावेजों की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी से रुपये लेकर मुस्लिम वोट समीकरण बिगाड़ने आए हैं असदुद्दीन ओवैसी: किरणमय नंदा
पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप, 7 मोबाइल, वाईफाई कॉलिंग फ़ोन, एटीएम कार्ड सहित कई सामान बरामद किए हैं. उन्होंने 24178 पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी. माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड की वेबसाइट से एक ही शब्द हटा दिया. जब तब तक माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के लोगों को पता चला तब तक उन्होंने कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद साइबर सेल ने जांच करके इनको गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया.