उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में जल्द होगा खुलासा: केशव प्रसाद मौर्य - up latest news

महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में जल्दी ही पुलिस खुलासा करेगी. यह बात प्रयागराज में उत्तर प्रदेश सरकार के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कही. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की शव यात्रा में शामिल होने के लिए केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज पहुंचे थे.

police-will-solve-mahant-narendra-giri-death-case-soon-says-up-dy-cm-keshav-prasad-maurya
police-will-solve-mahant-narendra-giri-death-case-soon-says-up-dy-cm-keshav-prasad-maurya

By

Published : Sep 22, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 5:26 PM IST

प्रयागराज:अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की शव यात्रा में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गयी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

पत्रकारों से बात करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का बीते दिनों उनके शिष्य आनंद गिरी से विवाद हुआ था. कहा जा रहा है कि कुछ दिनों बाद आपस में सुलह हो गयी थी.प्रयागराज में बाघम्बरी मठ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि महाराज की हत्या हुई है तो हत्यारा नहीं बचेगा. महन्त नरेंद्र गिरी का पोस्टमार्टम किया जा चुका है. पोस्टमार्ट पांच डॉक्टरों के पैनल ने किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर पुलिस की टीम जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हवाला से करोड़ों की विदेशी फंडिंग जुटाने और अवैध धर्मांतरण के आरोप में मौलाना कलीम सिद्दीकी गिरफ्तार


महन्त नरेंद्र गिरि की शव यात्रा में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है. अभी महाराज को अंतिम विदाई देने का पल है. मामले की जांच हो रही है. डिप्टी सीएम ने कहा कि महन्त नरेंद्र गिरि के रहस्यमयी मौत का कारण जल्द ही सामने आएगा. जांच करने वाली टीम बहुत ही जल्द इस मामले का खुलासा करेंगी. महन्त नरेंद्र गिरि के शव का पोस्टमार्टम करने वाले पैनल में MLN मेडिकल कॉलेज के दो विशेषज्ञ, जिला अस्पताल के दो डॉक्टर और सीएमओ के अधीन तैनात एक डॉक्टर शामिल हैं. उनके पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई.

Last Updated : Sep 22, 2021, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details