उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

प्रयागराज: 1 लाख का इनामी बदमाश नीरज सिंह गिरफ्तार

यूपी के प्रयागराज जिले में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से एक राइफल, एक पिस्टल, एक तमंचा छह कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

prayagraj news
इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : May 28, 2020, 1:35 PM IST

प्रयागराज: नैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एसओजी टीम ने सूचना पाकर एक लाख इनामी बदमाश नीरज सिंह को गिरफ्तार किया है. कुख्यात अपराधी नीरज सिंह दो लोगों की हत्या में सुपारी मिलने पर नैनी आया था. बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही खान मुबारक गैंग का शूटर नीरज सिंह और साथ में पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसओजी और औद्योगिक थाने की पुलिस ने इन दोनों की लवायनकला इलाके में स्थित माया देवी स्मारक शिक्षण संस्थान से इनकी गिरफ्तारी की गई.

दो लोगों की हत्या के लिए मिली थी सुपारी
दरअसल दो लोगों की हत्या के लिए सुपारी मिलने पर मुबारक गैंग का शार्प शूटर नैनी इलाके में आया था. जिसे हत्या की सुपारी पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा ने दी थी. घटना घटने से पहले ही एसओजी टीम ने नीरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया. कई मुकदमों में वांछित चल रहे अपराधी के पास से पुलिस ने कई हथियार भी बरामद किए हैं.

पूर्व ब्लॉक प्रमुख फरार
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सुपारी देने वाला पूर्व ब्लॉक प्रमुख फरार है. इसके साथ ही नीरज सिंह के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा के बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से एक राइफल, एक पिस्टल, एक तमंचा, छह कारतूस भी बरामद किए गए हैं. अपराधी नीरज सिंह पर हत्या, हत्या के प्रयास सहित 11 गंभीर मामले अवध क्षेत्र के कई जनपदों में दर्ज हैं. एडीजी जोन लखनऊ की तरफ से नीरज सिंह के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details