उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ऑपरेशन अमानत के तहत रेलवे ने लौटाए मुसाफिरों के छूटे हुए सामान - प्रयागराज रेलवे छूटे हुए सामान

रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से चलाए जा रहे ऑपरेशन अमानत के तहत रेलवे ने प्रयागराज में 60 मुसाफिरों के छूटे हुए सामान को वापस लौटाया.

etv bharat
operation amanat in prayagraj

By

Published : Jun 24, 2022, 7:42 AM IST

प्रयागराज: रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से चलाए जा रहे ऑपरेशन अमानत के तहत रेलवे ने 60 मुसाफिरों के छूटे हुए सामान को वापस लौटाया है. इस साल अप्रैल से 22 जून तक उत्तर मध्य रेलवे के अलग अलग मंडल के स्टेशनों पर मिले सामानों को वापस किया गया है. खोया सामान वापस पाने के लिए मुसाफिर को 139 अथवा स्टेशन पर मौजूद रेलवे के सुरक्षा बलों को उसकी सूचना देनी होगी. इसके बाद यात्री से समान के छूटे हुए सामान की पुष्टि करने के बाद उसकी अमानत को वापस लौटा दिया जाता है

60 यात्रियों को वापस दिया गया सामान:रेलवे सुरक्षा बल की रेलवे की संपत्ति के साथ ही यात्रियों तथा उनके सामान की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी होती है. इसी के तहत रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से ऑपरेशन अमानत चलाया गया. इसके तहत यात्रियों का ट्रेन में या स्टेशन परिसर में भूल से या फिर ट्रेन पकड़ने के दौरान किसी वजह से छूटा हुआ सामान यात्रियों को वापस किया जाता है. इस ऑपरेशन के तहत यात्री अपने खोए हुए सामान की सूचना रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 139 पर देकर इस ऑपरेशन अमानत का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अखिलेश यादव आज करेंगे बैठक, सांसद और विधायक होंगे शामिल


इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बलों से शिकायत करने के बाद भी खोया हुआ समान वापस मिलने पर उस यात्री को सूचित कर उसका समान वापस कर दिया जाता है. बस उसके लिए यात्री को अपनी पहचान बताने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करना पड़ता है कि बरामद हुआ सामान उनका ही है. इस ऑपरेशन के तहत प्रयागराज मंडल में अप्रैल 2022 से 22 जून 2022 तक कुल 60 यात्रियों का छूटा हुआ सामान बरामद कर यात्रियों को लौटाया जा चुका है, जिसमें प्रयागराज के साथ ही कानपुर और अलीगढ़ स्टेशन पर मुसाफिरों का सामान शामिल था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details