प्रयागराज: रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से चलाए जा रहे ऑपरेशन अमानत के तहत रेलवे ने 60 मुसाफिरों के छूटे हुए सामान को वापस लौटाया है. इस साल अप्रैल से 22 जून तक उत्तर मध्य रेलवे के अलग अलग मंडल के स्टेशनों पर मिले सामानों को वापस किया गया है. खोया सामान वापस पाने के लिए मुसाफिर को 139 अथवा स्टेशन पर मौजूद रेलवे के सुरक्षा बलों को उसकी सूचना देनी होगी. इसके बाद यात्री से समान के छूटे हुए सामान की पुष्टि करने के बाद उसकी अमानत को वापस लौटा दिया जाता है
60 यात्रियों को वापस दिया गया सामान:रेलवे सुरक्षा बल की रेलवे की संपत्ति के साथ ही यात्रियों तथा उनके सामान की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी होती है. इसी के तहत रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से ऑपरेशन अमानत चलाया गया. इसके तहत यात्रियों का ट्रेन में या स्टेशन परिसर में भूल से या फिर ट्रेन पकड़ने के दौरान किसी वजह से छूटा हुआ सामान यात्रियों को वापस किया जाता है. इस ऑपरेशन के तहत यात्री अपने खोए हुए सामान की सूचना रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 139 पर देकर इस ऑपरेशन अमानत का लाभ उठा सकते हैं.