उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना के कारण पैदा हुए हालात में प्रत्यावेदन तय करने में देरी नहीं: इलाहाबाद हाईकोर्ट - prayagraj news

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी बस्ती द्वारा काली प्रसाद उर्फ पंडित सिंह को रासुका के तहत निरुद्धि की वैधता को चुनौती देने वाली बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका खारिज कर दी. हाईकोर्ट ने कहा कि कोरोना के कारण पैदा हुए हालात में प्रत्यावेदन तय करने में देरी नहीं हुई है.

no-delay-in-deciding-representation-in-situation-arising-due-to-corona-says-high-court
no-delay-in-deciding-representation-in-situation-arising-due-to-corona-says-high-court

By

Published : Aug 27, 2021, 10:38 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी बस्ती द्वारा काली प्रसाद उर्फ पंडित सिंह को रासुका के तहत निरुद्धि की वैधता को चुनौती देने वाली बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका खारिज कर दी. कोर्ट ने कहा कि याची ने स्वयं ही कहा है कि कोरोना के कारण वो हलफनामा दाखिल करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट नहीं आ पाया. प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट को इस मामले में उठाए गए त्वरित कदमों की जानकारी दी. हाईकोर्ट ने रासुका निरुद्धि आदेश के खिलाफ बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका खारिज कर दी.

ये भी पढ़ें- रेप पीड़िता आत्मदाह मामला : पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर 9 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में

यह आदेश न्यायमूर्ति एस.पी. केसरवानी तथा न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने काली प्रसाद की याचिका पर दिया. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि कोरान काल की परिस्थितियों को देखते हुए यह नहीं कहा जा सकता कि प्रत्यावेदन तय करने में देरी की गई है.

ये भी पढ़ें- सुलतानपुर का नाम हो सकता है कुश भवनपुर, जानें कब और किसने शुरू की थी पहल?

इसके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी बस्ती द्वारा काली प्रसाद उर्फ पंडित सिंह को रासुका के तहत निरुद्धि की वैधता को चुनौती देने वाली बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका खारिज कर दी. कोर्ट ने कहा कोरोना संक्रमण काल की परिस्थितियों को देखते हुए याची का प्रत्यावेदन निस्तारित करने में अनुचित विलंब नहीं हुआ है. वरिष्ठ अधिवक्ता डी एस मिश्र का कहना था कि निस्तारण में 57 दिन की देरी का कारण नहीं बताया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details