प्रयागराज: किन्नर अखाड़े ने शहर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सिविल लाइंस के हनुमान मंदिर से सुभाष चौक तक रैली निकाली. किन्नर अखाड़े ने संदेश दिया कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करना जरूरी है. मतदान करने के लिए सबसे पहले मतदाता बनना जरूरी है, इसीलिए लोगों को किन्नर अखाड़े की तरफ से रैली निकालकर जागरूक करते हुए अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की अपील की है.
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर टीना मां ने लोगों से कहा कि देश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान करना बेहद जरूरी है. मतदान करने के लिए मतदाता सूची में नाम होना चाहिए, इसलिए जिन लोगों की आयु 18 वर्ष हो गयी हो और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है. वो लोग अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लें. अभी समय है, समय रहते जो लोग नाम मतदाता सूची नाम शामिल करवा लेंगे, वही लोग 2022 के चुनाव में मतदान कर सकेंगे.