प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए तैयार सजा के खिलाफ अपील पर बहस न कर केवल जमानत अर्जी पर जोर देने की प्रवृत्ति पर नाराजगी जताई है. कोर्ट ने कहा है कि ऐसा करने से लंबित वादों की संख्या ही बढ़ेगी. यह सही तरीका नहीं है. कोर्ट ने गंभीर अपराध में चौथी बार बिना किसी नये आधार के दाखिल जमानत अर्जी खारिज कर दी है.
अपील पर बहस के बजाय जमानत पर जोर सही तरीका नहीं : हाईकोर्ट - न्यायालय में लंबित मुकदमों में वृद्धि
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सजा के खिलाफ अपील पर बहस के बजाय जमानत पर जोर देने पर कहा कि यह सही तरीका नहीं है. इससे न्यायालय में लंबित मुकदमों में वृद्धि(Increasement in pending cases in court) होगी.
![अपील पर बहस के बजाय जमानत पर जोर सही तरीका नहीं : हाईकोर्ट etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16155990-thumbnail-3x2-imgsss---copy.jpg)
यह आदेश न्यायमूर्ति के जे ठाकर और न्यायमूर्ति अजय त्यागी की खंडपीठ ने उमेश गोसाईं की आपराधिक अपील पर दाखिल जमानत अर्जी की सुनवाई करते हुए दिया है. कोर्ट ने कहा कि अपील का पेपर बुक तैयार हो चुका है. अपील सुनवाई के लिए तैयार है, किन्तु अपीलार्थी अधिवक्ता अपील की सुनवाई की अनुमति नहीं दे रहा और जमानत अर्जी पर बहस का दबाव बना रहा है. जमानत पर रिहाई का जेल में बंद रहने के शिवाय नया आधार नहीं है, जिस पर जमानत पर रिहा किया जा सके.
यह भी पढ़ें:तथ्य छुपाकर नौकरी करने वाले बर्खास्त शिक्षक को हाईकोर्ट से राहत
यह भी पढ़े:एलडीए के पूर्व सचिव की पत्नी का कॉम्प्लेक्स गिराए जाने पर रोक से हाईकोर्ट का इंकार