प्रयागराज:थाना उतरांव की पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति हथियारों से लैस देखे गए. इसके बाद प्रयागराज की उतरांव पुलिस हरकत में आई. पुलिस टीम ने संदिग्धों की नाकाबंदी करने के लिए क्षेत्र के कई जगहों पर चेकिंग शुरू की.
थाना उतरांव क्षेत्र के एकदला पुलिया के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने जब रुकने को कहा तो उसने बैरियर को तोड़कर भागने की कोशिश की. यही नहीं खुद को घिरा देख उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी इस फायरिंग का जवाब गोलियों से दिया. पुलिस की ओर से की गयी जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वो वहीं गिर पड़ा. इस बदमाश की पहचान ऋषि भारतीया पुत्र केशव प्रसाद भारतीया के रूप में की गयी. पुलिस के अनुसार ये कई आपराधिक वारदात अंजाम दे चुका है.