उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

प्रयागराज में पुलिस मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर ऋषि भारतीया को लगी गोली - यूपी न्यूज़

प्रयागराज में पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशटर को पैर में गोली लगी. इस पर करीब 21 आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं.

prayagraj police encounter
prayagraj police encounter

By

Published : Jul 19, 2021, 8:57 AM IST

Updated : Jul 19, 2021, 9:30 AM IST

प्रयागराज:थाना उतरांव की पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति हथियारों से लैस देखे गए. इसके बाद प्रयागराज की उतरांव पुलिस हरकत में आई. पुलिस टीम ने संदिग्धों की नाकाबंदी करने के लिए क्षेत्र के कई जगहों पर चेकिंग शुरू की.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल

थाना उतरांव क्षेत्र के एकदला पुलिया के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने जब रुकने को कहा तो उसने बैरियर को तोड़कर भागने की कोशिश की. यही नहीं खुद को घिरा देख उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी इस फायरिंग का जवाब गोलियों से दिया. पुलिस की ओर से की गयी जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वो वहीं गिर पड़ा. इस बदमाश की पहचान ऋषि भारतीया पुत्र केशव प्रसाद भारतीया के रूप में की गयी. पुलिस के अनुसार ये कई आपराधिक वारदात अंजाम दे चुका है.

ये भी पढ़ें- Horoscope Today 19 July 2021 राशिफल : धनु, मकर, वृश्चिक और तुला राशि वालों के लिए सुखमय दिन

ऋषि भारतीय के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल ने बताया मुठभेड़ में घायल शख्स एक कुख्यात अपराधी है. इस पर जनपद के लगभग सभी थानों पर मुकदमा दर्ज है. हिस्ट्रीशीटर ऋषि भारतीया 40 वर्ष का है और प्रयागराज के झूसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इस पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, एससी एसटी एक्ट, गैंगस्टर जैसे संगीन धाराओं में 21 मुकदमे दर्ज हैं. यह फूलपुर में वांछित चल रहा था. इसके अलावा यह झूंसी का हिस्ट्रीशीटर रहा है. इस बदमाश को इलाज के लिए जिले के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Last Updated : Jul 19, 2021, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details