प्रयागराज: अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र, दो पैन कार्ड और दो पासपोर्ट होने के केस में आरोप तय करने की प्रक्रिया पर प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई आज होगी. अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र होने के केस में उनके अलावा सांसद आजम खां, विधायक डॉ. तजीन फात्मा भी आरोपी हैं. वहीं पैन कार्ड के केस में अब्दुल्ला आजम और आजम खां आरोपी हैं. इसके अलावा दो पासपोर्ट के केस में अब्दुल्ला आजम आरोपी हैं.
अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र होने का मामला बीजेपी लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक आकाश सक्सेना ने उजागर किया था और उन्होंने गंज थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप है कि अब्दुल्ला का एक जन्म प्रमाणपत्र रामपुर नगर पालिका से बनवाया गया है और दूसरा लखनऊ से. इस मामले में पुलिस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है और कोर्ट में आरोप तय करने की प्रक्रिया चल रही है.