प्रयागराज:भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि वर्तमान सरकार से किसान नाराज हैं. इस सरकार को झूठ बोलने में गोल्ड मैडल मिलेगा. उसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ेगा. योगी आदित्य नाथ चुनाव जीतेंगे, तभी प्रदेश को मजबूत विपक्ष मिलेगा. गोरखपुर जाकर उन्होंने सही किया है, वो अपने उद्गम स्थल पहुंच गए हैं. भाजपा झूठ फैलाने वाली पार्टी है. मार्च तक यूपी में हिन्दू, मुस्लिम और जिन्ना का प्रवास हो गया है.
प्रयागराज ईटीवी की टीम से बात करते भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन का प्रयागराज के माघ मेला में शिविर लगा हुआ है. किसानों के इस तीन दिवसीय शिविर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे. तीन दिनों तक चलने वाले इस शिविर में किसानों की समस्याओं पर मंथन हो रहा है. प्रयागराज में राकेश टिकैत ने कहा कि किसान बहुत समझदार हैं. उन्हें पता चल चुका है कि विधानसभा चुनाव में किसको वोट देना है. वर्तमान सरकार ने किसानों को कुछ नहीं दिया है. इसका खामियाजा किसी को तो भुगतना ही पड़ेगा. योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से चुनाव लड़ने का फैसला लेकर सही किया. वो अपने उद्गम स्थल चले गए हैं. वहां से चुनाव जीतेंगे, तभी यूपी को मजबूत विपक्ष मिलेगा.
ये भी पढ़ें- कच्ची शराब पकड़ने गई पुलिस टीम को ग्रामीणों ने पीटा, मामला दर्ज
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले हिंदू, मुस्लिम और जिन्ना का प्रवास हो गया है. ढाई महीने तक यहां हिन्दू, मुसलमान और जिन्ना का प्रवास रहेगा. 13 महीनों के किसान आंदोलन का नतीजा है कि अब हर राजनीतिक दल के घोषणा पत्र में किसानों का मुद्दा है. अब किसानों की जो बात करेगा उसी की सरकार बनेगी. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में किसी भी पार्टी या गठबंधन को समर्थन नहीं देंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप