प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जय प्रकाश अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व इटावा को अवमानना नोटिस जारी किया है. याचिका की सुनवाई 4 अगस्त को होगी. यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने आदेश सिंह भदौरिया व अन्य की अवमानना याचिका पर दिया है. याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप कुमार ने बहस की है.
कोर्ट ने संतोष कुमार शिवहरे व याची के बीच संपत्ति विवाद की यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने तीसरे पक्ष द्वारा जमीन बेचने पर रोक लगा दी है. विपक्षी संतोष कुमार शिवहरे ने एड एम के समक्ष अर्जी दी थी. इस पर संपत्ति जब्त कर ली गई. 30 जून 22 को याची के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगा दी गई.