उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

प्रयागराज : डेढ़ महीने से वेतन न मिलने से नाराज सिपाही शराब पीकर पहुंचा SP ऑफिस, क्लर्क से भिड़ा - प्रयागराज न्यूज

पीआरवी में तैनात हेड कांस्टेबल राजेश पाल की प्रयागराज में चल रहे कुंभ में डेढ़ माह पहले ड्यूटी लगाई गई थी. उनको वेतन नहीं मिला तो वह बुधवार को शराब के नशे में पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंच गए और वेतन का काम देख रहे क्लर्क से भिड़ गए.

हेड कांस्टेबल राजेश पाल

By

Published : Mar 13, 2019, 12:30 PM IST

प्रयागराज : कुंभ में ड्यूटी पर भेजे गए पीआरवी में तैनात सिपाही का वेतन जब डेढ़ माह से नहीं मिला तो सिपाही शराब के नशे में एसपी कार्यालय पहुंच गया और बाबू से भिड़ गया. इससे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई. इसी बीच मामले की सूचना उच्चाधिकारियों के पास पहुंची. फिलहाल सिपाही को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. मामला विभागीय होने की वजह से अधिकारी मीडिया से दूरी बनाए रहे.

पीआरवी में तैनात है सिपाही.

पीआरवी में तैनात हेड कांस्टेबलराजेश पाल की प्रयागराज में चल रहे कुंभ में डेढ़ माह पहले ड्यूटी लगाई गई थी. उनको वेतन नहीं मिला तो वह बुधवार को शराब के नशे में पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंच गए और वेतन का काम देख रहे क्लर्क से भिड़ गए.

मामले की जानकारी सीओ को हुई तो उन्होंने सिपाही को तत्काल मेडिकल के लिए भेज दिया. मीडिया ने जब उनसे मामले की जानकारी मांगी तो वो कन्नी काट गए. जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. संतोष ने बताया कि कि कुछ पुलिसकर्मी एक हेड कांस्टेबलको लाए थे. वो शराब के नशे में था. उसका मेडिकल कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details