प्रयागराज: संगमनगरी में कोरोना संक्रमित मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से एक युवक की मौत हो गई. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात यह है कि यहां कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य होने वाले मरीजों के आंकड़ें में इजाफा हुआ है. शुक्रवार शाम संगमनगरी में 15 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य होकर घर गए.
प्रयागराज: कोरोना संक्रमण से चौथी मौत, 15 मरीज अस्पताल से किए गए डिस्चार्ज
यूपी के प्रयागराज में कोरोना संक्रमण से एक युवक की मौत हो गई है. जिले में कोरोना संक्रमण से अबतक चार लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में कोरोना के अब तक कुल 82 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 57 मरीजों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.
82 मामले में 57 मरीज हुए स्वास्थ्य
कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अबतक कोरोना के कुल 82 मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक कुल 57 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. शनिवार की सुबह एक युवक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. जिले में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब चार पहुंच गई है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट तेजी से आगे बढ़ रहा है.
कुल 21 केस हैं एक्टिव
नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना के कुल 21 केस एक्टिव हैं. सभी मरीजों का लेवल-1, लेवल-2 और लेवल-3 अस्पताल में इलाज जारी है. मरीजों की देखरेख स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा लगातार जारी है.