प्रयागराज: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को श्रृंगवेरपुर धाम में 104 किमी लंबे चार राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण किया. इन राजमार्गों की लागत 5169 करोड़ रुपए है. उन्होंने 3000 करोड़ रुपए की लागत से इनर रिंग रोड की आधारशिला भी रखी.
जिस वक्त मंच से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपना भाषण दे रहे थे, उसी दौरान जनसभा स्थल से भीड़ ने वापस जाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते बड़ी संख्या में मंच के सामने की कुर्सियां खाली हो गयीं. साथ ही मंच के सामने लगे सोफे के पीछे लगायी गयी वीआईपी कुर्सियां भी पूरी तरह से खाली दिखीं. केवल कुछ ही लोग कुर्सियों पर बैठे दिख रहे थे.
प्रयागराज में नितिन गडकरी ने राम वन गमन मार्ग का शिलान्यास किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी दूसरी परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया. श्रंगवेरपुर धाम में हुई इस जनसभा में आशा कार्यकत्रियों को बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए बुलाया गया था.
नितिन गडकरी के भाषण के दौरान खाली हो गयीं कुर्सियां उन्हें बताया गया था कि इस सभा में उनका मानदेय बढ़ाने की घोषणा की जाएगी, लेकिन कार्यक्रम में जब उनके बारे में कोई चर्चा नहीं होती दिखी तो आशा कार्यकत्रियों ने बीच कार्यक्रम में ही जाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते सभा स्थल पर रखी हुई कुर्सियां खाली हो गयीं.
जिस वक्त मंच पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भाषण दे रहे थे, उसी समय जनसभा से भीड़ नदारत हो गयी. सूबे के उप मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री के साथ ही सत्ताधारी दल के विधायक और सांसद कार्यक्रम में मौजूद हों और जनता मुख्य अतिथि के भाषण के दौरान कार्यक्रम से वापस लौट जाए, तो इसे शुभ संकेत नहीं माना जाएगा.
करीब पांच साल सत्ता में रहने वाली पार्टी दूसरी बार सत्ता हासिल करने के लिए जनसभा कर रही थी. इस जनसभा से जनता का बीच में वापस लौटना यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अच्छा संकेत नहीं माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पंजाब सरकार के संरक्षण में हुआ, माफी मांगे सरकारः CM योगी
जब केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री के भाषण के दौरान तेजी से कुर्सियां खाली हो रही थी. उस वक्त मंच पर सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद थे. इसके अलावा मंच पर भाजपा के सांसद, विधायक और कई बड़े नेता मौजूद थे. मंच से कुछ नेता वापस जा रही भीड़ को रोकने के लिए इशारा कर रहे थे, भीड़ ने नेता और कार्यकर्ता किसी की नहीं सुनी.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की 50 सालों में उतना काम नहीं हुआ. जितना डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने किया है. उन्होंने यह भी कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू देश के प्रधानमंत्री थे वो भी फूलपुर से सांसद बने थे, लेकिन जितना काम केशव प्रसाद मौर्या ने कर दिया उतना कार्य किसी ने नहीं किया. दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी निषाद समाज को साधने में जुटी है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तारीफ में पढ़े कसीदे
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि भगवान राम और निषाद राज गुह के मित्रता की प्रतीक श्रृंगवेरपुर की धरती से राम वन गमन मार्ग का शिलान्यास किया गया है. अयोध्या से चित्रकूट तक बनने वाले इस मार्ग का शिलान्यास श्रृंगवेरपुर में केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया. इस दौरान उन्होंने मंच से भगवान राम और निषाद राज की मित्रता का वर्णन भी किया.जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने सीधे तौर पर कहाकि भगवान राम ने त्रेता युग मे निषादराज को गले लगाकर सामाजिक समरसता की मिसाल पेश की थी. उसी दिन से लेकर आज तक निषाद समाज और भगवान राम का रिश्ता बना हुआ है. भगवान राम और निषाद राज गुह की मित्रता का हवाला देकर भाजपा कितने निषादों को साध पाती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन सभी राजनीतिक दल निषाद समुदाय को साधने के लिए अपने-अपने अंदाज में प्रयास कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रयागराज की धरती से ऐलान किया कि अयोध्या से रामेश्वरम तक सुगम सड़क मार्ग बनाएंगे. उन्होंने कहाकि अभी अयोध्या से चित्रकूट तक के राम वन गमन मार्ग का शिलान्यास किया है, लेकिन आने वाले दिनों में उनकी योजना रहेगी कि राम भक्तों के लिए अयोध्या से रामेश्वरम तक सड़क निर्माण किया जाए.
केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यूपी की जनता दूसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाती है. तो अगली बार जब वो इन सड़कों के अगले चरण का निर्माण कार्यों का शिलान्यास करने आएंगे तो सड़क मार्ग से नहीं आएंगे. बल्कि अगली बार वो प्रयागराज में शिलान्यास करने पानी मे लैंड करने वाले सी प्लेन से आएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वाराणसी से हल्दिया तक बनने वाले जलमार्ग को उन्होंने प्रयागराज से जोड़ने की योजना पर काम शुरू कर दिया है. यही वजह है कि उनका दावा है कि दूसरी बार वो प्रयागराज में सी प्लेन से आ सकते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप