प्रयागराज: सीबीआई टीम महंत नरेंद्र गिरी की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए बाघंबरी मठ पहुंची थी. सीबीआई ने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम गठित की थी. यहां सीबीआई की टीम अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में हत्या या आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी सुलझाने की कोशिश की. सीबीआई की टीम के साथ एसआईटी की टीम भी बाघंबरी मठ पहुंची थी.
सीबीआई के 12 सदस्यों की टीम तीन गाड़ियों से शाम करीब चार बजे बाघंबरी मठ पहुंची थी. मठ में पहुंचने के बाद सीबीआई की टीम सीधे उस कमरे के बाहर गयी, जहां पर महंत नरेंद्र गिरी के सुसाइड करने की बात कही जा रही थी. सीबीआई की टीम, जॉइंट डायरेक्टर विप्लव चौधरी की अगुवाई में मठ में जांच करने पहुंची थी. इसके बाद सीबीआई की टीम ने सर्वेश द्विवेदी को बुलाकर उससे पूछताछ की.
इसके साथ ही सर्वेश को साथ में लेकर सीबीआई की टीम ने सुसाइड वाले कमरे के चारों तरफ निरीक्षण किया. साथ ही सर्वेश को लेकर सीबीआई की टीम मठ के पिछले हिस्से में भी गई और उससे लगातार सवाल पूछे जाते रहे. मठ पहुंचने के बाद टीम तीन हिस्सों में बंट गयी. सीबीआई की टीम ने छत पर जाकर भी तफ्तीश की. टीम के सदस्यों ने बारीकी से हर जगह का निरीक्षण किया.
सीबीआई के टीम के दो अफसरों ने अलग कमरे में बैठकर बलवीर गिरी से पूछताछ की. सीबीआई की टीम ने महन्त नरेंद्र गिरी के दो करीबी शिष्यों से समाधि स्थल के पास पूछताछ की गयी. टीम ने मठ के पिछले हिस्से में बनी महंत नरेंद्र गिरी के समाधि के पास निर्भय व एक अन्य शिष्य से भी कुछ जानकारी हासिल की. पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम शाम साढे छह बजे मठ से वापस चली गयी.