उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

Narendra Giri Death Case: कॉल डिटेल्स के सहारे आगे बढ़ रही सीबीआई की जांच - up news in hindi

प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरि (Narendra Giri Death Case) के मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी सीबीआई करीब एक हफ्ते से जांच में जुटी हुई है. सीबीआई जांच को आगे बढ़ाने के लिए कॉल डिटेल्स खंगाल रही है.

cbi digging call details to advance probe in narendra giri death case prayagraj news
cbi digging call details to advance probe in narendra giri death case prayagraj news

By

Published : Oct 1, 2021, 5:09 PM IST

प्रयागराज:महंत नरेंद्र गिरि के मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी सीबीआई की टीम करीब एक हफ्ते से जांच में जुटी हुई है. कई दिनों की इस जांच में हरिद्वार से लेकर प्रयागराज तक सीबीआई ने काफी कुछ खंगाला है. सीबीआई लगातार अपनी जांच का दायरा बढ़ाती जा रही है. पहले जहां सीबीआई सिर्फ मठ और मंदिर से जुड़े लोगों की जांच में जुटी हुई थी. वहीं अब सीबीआई मठ मंदिर से जुड़े तमाम लोगों के राजनीतिक संबंध भी खंगालने में लगी हुई है.

सीबीआई ने 25 सितंबर से मामले की जांच मठ पहुंचकर जांच शुरू की थी. इसके बाद सीबीआई ने मठ मंदिर से जुड़े तमाम लोगों से पूछताछ की. इसके साथ ही घटना के बाद व घटना के वक्त के आसपास मठ बाघम्बरी गद्दी में मौजूद रहे सेवादारों व संतो से पूछताछ की. 26 सितम्बर को कोर्ट में अर्जी डालकर आनंद गिरी समेत तीनों आरोपियों की सात दिन कस्टडी रिमांड हासिल की. 28 सितम्बर से सीबीआई की टीम आनंद गिरि, आद्या तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी को रिमांड पर लेने के बाद से लगातार पूछताछ कर रही है. 29 सितम्बर को सीबीआई की टीम आनंद गिरि को लेकर हरिद्वार पहुंची थी. जहां पूछताछ के बाद अगले दिन आनंद गिरि को लेकर टीम वापस प्रयागराज पहुंच गयी थी, जबकि दूसरी टीम ने हरिद्वार में डेरा डाल रखा है.


महंत नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि हरिद्वार से उन्हें जानकारी मिली है कि आनंद गिरि ने किसी महिला या लड़की के साथ उनकी तस्वीर व वीडियो बनायी है. इसके जरिये वो उनको बदनाम कर देगा. उसी बदनामी के डर से नरेंद्र गिरी के जान देने की बात सुसाइड नोट में लिखी थी. 29 सितम्बर को सीबीआई जब आनंद गिरी को लेकर हरिद्वार पहुंची तो आनंद गिरी के आश्रम को खंगालने के दौरान भी सीबीआई उस व्यक्ति का पता लगाने में जुटी हुई थी. इसने महंत नरेंद्र तक ये बात पहुंचायी थी कि उनका वीडियो और फोटो वॉयरल कर उन्हें बदनाम किया जाएगा. इसी बात का पता लगाने के लिए सीबीआई की टीम के कुछ लोग अब भी हरिद्वार में रहकर आनंद गिरि व नरेंद्र गिरि के करीबियों का पता लगाकर उनसे पूछताछ कर रहे हैं.

इसके साथ ही नरेंद्र गिरि व आनंद गिरि के कॉल डिटेल में जिन लोगों से लंबी देर तक बातें हुई हैं. उनके अलावा जिनसे दिन में कई बार बातें हुई हैं, उन सभी से सीबीआई की एक टीम हरिद्वार में भी पूछताछ कर रही है. यही नहीं बताया जा रहा है कि सीबीआई ने हरिद्वार के किसी बिल्डर और नेता से भी इस मामले में लंबी पूछताछ की थी. इसके साथ ही आनंद गिरि व नरेंद्र गिरि को कॉल करने वाले उन लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, जो दोनों नरेंद्र गिरी और आनंद गिरी दोनों से मिलने जुलने के अलावा फोन पर भी बात करते थे.


सीबीआई महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में अब राजनैतिक संबंधों को भी तलाश रही है. सीबीआई अभी तक की जांच में नरेंद्र गिरि व आनंद गिरि से ज्यादा मिलने जुलने वाले स्थानीय नेताओं की लिस्ट बना चुकी है. सीबीआई की जांच की सुई अब मठ से निकलकर दूसरी ओर घूमती दिख रही है. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने प्रयागराज में बड़े राजीनीतिक दलों के कुछ नेताओं से भी पूछताछ करने के लिए संपर्क साधा है. सीबीआई की ये जांच सिर्फ प्रयागराज ही नहीं बल्कि उत्तराखंड में भी इसी तरह से चल रही है. वहां के भी कुछ नेताओं से सीबीआई की टीम ने पूछताछ की है. प्रयागराज में सीबीआई को किसी महिला नेता का कनेक्शन भी मिला है, जिसकी पड़ताल सीबीआई करने में जुट गयी है.


ये भी पढ़ें- बनारस कैंट स्टेशन पर बनकर तैयार हुआ एग्जीक्यूटिव लाउंज, मिलेंगी ये सुविधाएं


बहरहाल सीबीआई की टीम आनंद गिरि और उसके साथ रिमांड पर लाये गए आद्या तिवारी और संदीप तिवारी से हर एंगल पर कई बार पूछताछ कर रही है.आनंद गिरि को हरिद्वार ले जाने से पहल जो सवाल पूछे गए थे. वही सवाल वहां से वापस लाने के बाद सीबीआई के अफसर फिर से पूछ रहे हैं. हरिद्वार से लौटने के बाद सीबीआई ने नहीं आद्या तिवारी और संदीप तिवारी से इस तरह से पूछताछ की, जैसे कि उन्हें हरिद्वार में उन दोनों के खिलाफ कोई साक्ष्य मिल गया हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details