उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

शिवपाल यादव पर मानहानि का केस करेंगे भाजपा एमएलसी - Shivpal Yadav

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के नेता श्री प्रकाश उर्फ लल्लन राय के घर पर शिवपाल सिंह यादव ने प्रेस कांफ्रेंस की. उसी दौरान भाजपा नेताओं ने शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और लल्लन राय के खिलाफ नारेबाजी शूरू कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 10, 2022, 3:58 PM IST

प्रयागराज : भाजपा एमएलसी पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने प्रॉपर्टी पर कब्जा करने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही सीएम योगी से मिलकर डिप्टी सीएम के करीबी एमएलसी सुरेंद्र चौधरी की शिकायत करने की बात कही थी. इसी मुद्दे पर भाजपा एमएलसी ने शिवपाल सिंह यादव पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही है. उनका कहना है कि शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और उनके पार्टी के नेता मिलकर उनकी छवि खराब कर रहे हैं.


प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के नेता श्री प्रकाश उर्फ लल्लन राय के घर पर शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने प्रेस कांफ्रेंस की. उसी दौरान भाजपा नेताओं ने शिवपाल यादव और लल्लन राय के खिलाफ नारेबाजी शूरू कर दी. जिसके जवाब में प्रसपा के नेता भी सामने आ गए और भाजपा एमएलसी सुरेंद्र चौधरी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. दोनों तरफ से नारेबाजी के दौरान बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस को बीच में आकर दोनों पक्षों को अलग करना पड़ा.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के करीबी एमएलसी सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि प्रसपा के स्थानीय नेता उनके ऊपर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. उन्हीं के कहने पर बिना सच्चाई जाने शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने भी उनका नाम लेकर बदनाम किया है. अब उन्होंने शिवपाल यादव के खिलाफ मानहानि का केस करवाने की बात कही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में नीतीश और अखिलेश के पोस्टर वायरल, मायावती बोलीं सावधान रहें

भाजपा एमएलसी ने कहा कि उन्होंने किसी की प्रॉपर्टी पर कब्जा नहीं किया है. सिर्फ गली के रास्ते पर पार्टी और अपने नाम का बोर्ड लगवाया है, जिससे मिलने आने वालों को परेशानी न हो उसी को लेकर सारा विवाद पैदा किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : विदेशी निवेश के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा उत्तर प्रदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details