प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान को जल्द जमानत मिलने की उम्मीदों को झटका लगा है. यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा कि आजम खान की जमानत पर उसे कुछ नए तथ्य पेश करने हैं.
यूपी सरकार की इस अर्जी को हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया है. यूपी सरकार के नए पक्ष जानने के लिए आजम खान की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट अब फिर से सुनवाई करेगा. 4 दिसंबर 2021 को सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला रिजर्व कर लिया था.