उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

जेल में होगी आजम खान की ईद, जमानत अर्जी पर इलाहाबाद HC में 4 मई को होगी सुनवाई

कोर्ट ने 4 दिसंबर 2021 को सुनवाई पूरी होने के बाद अपना फैसला रिजर्व कर लिया था. हालांकि फैसला रिजर्व होने के 5 महीने बाद हाईकोर्ट फिर से जमानत को लेकर सुनवाई करेगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत अर्जी पर 4 मई को फिर से सुनवाई होगी.

etv bharat
इलाहाबाद हाईकोर्ट आजम खान

By

Published : Apr 28, 2022, 10:34 PM IST

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान को जल्द जमानत मिलने की उम्मीदों को झटका लगा है. यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा कि आजम खान की जमानत पर उसे कुछ नए तथ्य पेश करने हैं.

यूपी सरकार की इस अर्जी को हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया है. यूपी सरकार के नए पक्ष जानने के लिए आजम खान की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट अब फिर से सुनवाई करेगा. 4 दिसंबर 2021 को सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला रिजर्व कर लिया था.

ये भी पढ़ें- अफसरों-कर्मचारियों के रिश्तेदारों की फर्म को नहीं मिलेगा पंचायती राज विभाग में काम

हालांकि फैसला रिजर्व होने के 5 महीने बाद हाईकोर्ट फिर से जमानत को लेकर सुनवाई करेगी. जमानत अर्जी पर 4 मई को फिर से सुनवाई होगी. फिलहाल ईद तक उनको जेल में ही रहना होगा. सपा विधायक आजम खान इन दिनों सीतापुर जेल में बंद हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details