प्रयागराज:सोमवार को मतदान कराने के बाद वापस लौट रहे पुलिसकर्मियों पर अराजक तत्वों ने हमला कर दिया. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. इस हमले में पुलिसकर्मियों की बस क्षतिग्रस्त हो गयी.
मामला थरवई थाना क्षेत्र का है. जब बलरामपुर से मतदान कराकर लौट रही महाराष्ट्र पुलिस की टीम पर कुछ युवकों ने हमला बोल दिया. बात इतनी बढ़ गई कि लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें-ताज की सुरक्षा में चूक: ताजमहल के प्रतिबंधित क्षेत्र से गुजरा विमान, सीआईएसएफ से मांगी गई रिपोर्ट
थरवई थाना क्षेत्र के थानपुर गांव के पास पुलिस की बस पर हमला हो गया. पुलिसकर्मियों ने बताया कि बीच रास्ते में कुछ युवक बैठे हुए थे. पुलिस वाहन के ड्राइवर ने कई बार हॉर्न बजाया. इसके बाद भी वो रास्ते से नहीं हटे. जब पुलिसकर्मी गाड़ी से उतरे, तो उनकी युवकों से नोकझोंक हुई. बात बढ़ गयी और युवकों ने लाठी-डंडे चलाने शुरू कर दिये. उन्होंने पुलिस वालों पर पथराव भी किया और वहां से भाग गए.
भाग रहे युवकों में से दो को पुलिस ने पकड़ लिया. स्थानीय पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. इस पथराव और मारपीट में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. उनका उपचार किया जा रहा था. महाराष्ट्र पुलिस बलरामपुर से संतरविदासनगर जा रही थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप