उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी 25 को पहुंचेंगे संगम नगरी - up news in hindi

एआईएमआईएम (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) प्रमुख सांसद असदुद्दीन ओवैसी 25 सितम्बर को संगम नगरी प्रयागराज का दौरा करेंगे. पार्टी के नेताओं का मानना है कि एआईएमआईएम में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के शामिल होने के कारण प्रयागराज में पार्टी का जनाधार बढ़ेगा.

asaduddin-owaisi-to-visit-prayagraj-on-september-25
asaduddin-owaisi-to-visit-prayagraj-on-september-25

By

Published : Sep 17, 2021, 2:43 AM IST

प्रयागराज: ओवैसी के दौरे को देखते हुए एआईएमआईएम ने तैयारियां तेज कर दी हैं. एआईएमआईएम में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके परिवार के शामिल होने की वजह से अतीक का परिवार भी इस आयोजन को सफल बनाने में जुटा हुआ है. पार्टी के नेताओं का दावा है कि अतीक अहमद के पार्टी में शामिल होने की वजह से प्रयागराज के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा.

असदुद्दीन ओवैसी के प्रोग्राम को लेकर लगे होर्डिंग्स
25 सितम्बर को एआईएमआईएम के अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी प्रयागराज आएंगे. जिले में उनके दौरे को देखते हुए पार्टी की तरफ से तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज में 25 सितम्बर को ओवैसी का कार्यक्रम होगा. इसके लिए कॉलेज प्रशासन से कार्यक्रम के आयोजन के इजाजत ले ली गयी हैं. हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से अभी कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिली है लेकिन पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि जिला प्रशासन भी उनके आवेदन को मंजूर करते हुए कार्यक्रम की इजाजत दे देगा.एआईएमआईएम से जुड़े नेताओं का कहना है कि पूर्व सांसद अतीक अहमद के पार्टी में शामिल होने की वजह से प्रयागराज के साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम की ताकत बढ़ेगी. अतीक अहमद के समर्थक सिर्फ एक जिले में ही सीमित नहीं हैं. इस वजह से प्रदेश भर में अतीक के समर्थक एआईएमआईएम से जुड़ेंगे, जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी.एआईएमआईएम के प्रयागराज के महासचिव का कहना है कि पूर्व सांसद अतीक अहमद के पार्टी में जुड़ने से न सिर्फ प्रयागराज जिले बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में पार्टी का विस्तार होगा. उनका यह भी दावा है कि आगामी 2022 के चुनाव में प्रयागराज में सपा, बसपा और कांग्रेस तीसरे नबंर के लिए लड़ेंगे, जबकि मुख्य मुकाबला सिर्फ भाजपा और एआईएमआईएम के बीच ही होगा. यही नहीं जिला महासचिव का यह भी दावा है कि सिर्फ प्रयागराज नहीं बल्कि कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, श्रावस्ती के साथ ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एआईएमआईएम को मजबूती व बढ़त मिलेगी. अतीक अहमद प्रदेश स्तर के नेता हैं, इसलिये पार्टी के साथ उनके जुड़ने से पूरे प्रदेश में एआईएमआईएम को सीटें मिल सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Horoscope Today 17 September 2021 राशिफल : मेष, वृषभ, कर्क, तुला, वृश्चिक, मीन राशि वाले जल्दबाजी से बचें


असदुद्दीन ओवैसी के कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए पूर्व सांसद अतीक अहमद के परिवार के लोग भी लगे हुए हैं. पिछले दिनों लखनऊ में अतीक अहमद की पत्नी और बेटे ने भी एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण की है जबकि अतीक ने जेल से पार्टी का दामन थामा है. उसी के बाद से ये अनुमान लगाया गया था कि प्रयागराज में ओवैसी का एक बड़ा कार्यक्रम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details