उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

शस्त्र लाइसेंस विशेषाधिकार है, नागरिक का मौलिक अधिकार नहीं: इलाहाबाद हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि केवल आपराधिक केस में बरी होने से निलंबित या निरस्त शस्त्र लाइसेंस की बहाली नहीं की जा सकती है. यह लोक शांति व सुरक्षा की स्थिति के अनुसार लाइसेंसिंग प्राधिकारी की निर्णय पर निर्भर करेगा. कोर्ट इस मामले में दखल नहीं देगा.

arms-license-is-privilege-not-fundamental-right-of-citizen-says-allahabad-high-court
arms-license-is-privilege-not-fundamental-right-of-citizen-says-allahabad-high-court

By

Published : Oct 22, 2021, 10:27 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि शस्त्र लाइसेंस विशेषाधिकार है. नागरिक का मौलिक अधिकार नहीं है. यह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा. निलंबित या निरस्त शस्त्र लाइसेंस की बहाली आपराधिक केस में बरी होने की प्रकृति के आधार पर तय होगी. जानलेवा हमला करने का आरोपी बाइज्जत बरी हुआ है या संदेह का लाभ लेकर अथवा आरोप साबित करने में अभियोजन की नाकामी के चलते बरी हुआ है, इन तथ्यों पर विचार कर प्राधिकारी की संतुष्टि पर निर्भर करेगा कि लाइसेंस की बहाली हो या निरस्त रखा जाए.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जानलेवा हमले के आरोपी के संदेह का लाभ लेकर बरी होने पर निरस्त शस्त्र लाइसेंस बहाल न करने के आदेश पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि अपराध में शस्त्र का इस्तेमाल किया गया है. इस कारण शस्त्र बहाल न करने का आदेश सही है. यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने इंद्रजीत सिंह की याचिका पर दिया है.

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा: मृतकों के परिजनों को कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकारों ने दिए एक-एक करोड़ के चेक

याची का कहना था कि वह आपराधिक केस में बरी हो चुका है, इसलिए केस लंबित होने के कारण निरस्त शस्त्र लाइसेंस बहाल किया जाए. सवाल उठा कि क्या केस में बरी होने मात्र से निलंबित या निरस्त शस्त्र लाइसेंस बहाल किया जाना चाहिए. कोर्ट ने कहा कि यह कानून में स्पष्ट नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के फैसलों में स्थिति स्पष्ट की गई है. यह केस की परिस्थितियों व प्राधिकारी की संतुष्टि पर निर्भर करेगा. प्रश्नगत मामले में शस्त्र का घटना में इस्तेमाल किया गया है. संदेह का लाभ देते हुए बरी किया गया है. लोक शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को देखते हुए यह अधिकारी की संतुष्टि का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details