उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, डॉक्टर बंसल हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार - up latest news

यूपी एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. STF ने प्रयागराज के बहुचर्चित डॉ. एके बंसल हत्याकांड के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ये प्रतापगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है.

another accused in doctor bansal murder case arrested in prayagraj
another accused in doctor bansal murder case arrested in prayagraj

By

Published : Sep 15, 2021, 3:34 AM IST

प्रयागराज: बहुचर्चित डॉ. एके बंसल हत्याकांड का एक और अभियुक्त को यूपी एसटीएफ ने पकड़ा है. STF लखनऊ की टीम ने पुलिस उपाधीक्षक दीपक सिंह के पर्यवेक्षण में हेमंत भूषण सिंह के नेतृत्व में STF ने बड़ी कार्रवाई की. अबरार खान उर्फ अबरार मुल्ला को काफी दिनों से एसटीएफ तलाश कर रही थी. यह प्रतापगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है.

प्रतापगढ़ के शूटर्स ने 12 जनवरी 2017 को जीवन ज्योति अस्पताल के अंदर गोली मारकर डॉक्टर बंसल की हत्या कर दी थी. इसमें मुख्य आरोपी के रूप में आलोक सिन्हा के खिलाफ सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज किया गया था. 5 अप्रैल 2021 को एसटीएफ ने डॉक्टर बंसल हत्याकांड को लेकर पहला खुलासा किया था.


अब यूपी एसटीएफ की टीम ने इस हत्याकांड से जुड़े एक और आरोपी अबरार खान उर्फ अबरार मुल्ला को गिरफ्तार किया है. अबरार प्रतापगढ़ के आजाद नगर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि ये खूंखार अपराधी है. अबरार मुल्ला ही वो शख्स है, जिसने डॉ. बंसल की हत्या करने के लिए शूटर हायर किए थे और हत्या कांड की साजिश नैनी जेल में रची थी. अबरार मुल्ला कई जिलों में बिहार से लाकर हथियारों की भी सप्लाई करता था. पुलिस ने इसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

प्रभारी निरीक्षक हेमंत भूषण सिंह ने बताया कि सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रतापगढ़ में वांछित 50 हजार के इनामी अपराधी को कीडगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी किसी से मिलने आने वाला है. इसी सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और मुखबिर के इशारे पर मंदिर के पास खड़े व्यक्ति को पकड़ने के लिए जैसे ही आगे बढ़ी, वैसे ही आरोपी भागने का प्रयास करने लगा. इसके बाद टीम ने आरोपी को दबोच लिया. यह साइलेंट अपराधी है और इसके अपराध के बारे में एसटीएफ और गहनता से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details