प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लाटरी के नाम पर फोन काल करके ठगी करने वाले गिरोह पर अंकुश लगाने का निर्देश पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी के साथ व्यक्तिगत हलफनामा मांगा है.
धोखाधड़ी गैंग आम लोगों की गाढ़ी कमाई को लूटने के लिए लॉटरी और पुरस्कार के फर्जी ऑफर बताने के लिए फोन करते हैं. कुलदीप की याचिका की सुनवाई करते हुए जस्टिस जे जे मुनीर ने 30 जून, 2021 के आदेश पर दाखिल हलफनामे पर असंतोष प्रकट किया और नये सिरे से हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया.
न्यायालय ने कहा था कि पुलिस महानिदेशक, ऐसे अपराधियों के देश व्यापी रैकेट का पता लगाने के लिए तत्काल कदम उठाएं. ये धोखाधड़ी के जरिए निर्दोष नागरिकों को लोन का लालच देकर या लकी ड्रा के बारे में आकर्षक ऑफर से लुभा रहे हैं, ताकि कोरोना के इस कठिन समय में उनकी जेब से मेहनत की कमाई निकाली जा सके.