प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी क्रिकेट एसोसिएशन को नोटिस जारी की है और 31 जनवरी तक जवाब मांगा है. यह आदेश न्यायमूर्ति डॉ. केजे ठाकर तथा न्यायमूर्ति विवेक वर्मा की खंडपीठ ने आगरा क्रिकेट एसोसिएशन की याचिका पर दिया.
याची का कहना है कि 22 जनवरी 2022 को मतदाता सूची की अधिसूचना जारी की गई थी. याची संस्था का नाम उस सूची से नदारद है. एसोसिएशन का चुनाव होने वाला है. इस मामले को लेकर याची ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण ली.