प्रयागराज: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि, खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लूकरगंज के रहने वाले इंजीनियर वीरेंद्र सिंह की बीती रात कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गयी. इंजीनियर वीरेंद्र सिंह लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए उन्हें खाना-पानी और राशन वितरित करने का काम कर रहे थे. इस दौरान वो कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गये.
लोगों ने कोरोना मरीज के शव का अंतिम संस्कार करने से रोका
इंजीनियर वीरेंद्र सिंह की मौत के बाद आज जब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके शव को अंतिम संस्कार करने शिवकुटी थाना क्षेत्र के शंकर घाट पर बने विद्युत शवदाह गृह पहुंची तो आस-पास के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. शंकर घाट के आस-पास रहने वाले लोगों ने इलाके में कोरोना का संक्रमण फैलने के डर से विद्युत शवदाह गृह में शव का अंतिम संस्कार नहीं करने दिया.
आक्रोशित लोगों के मुताबिक, विद्युत शवदाह गृह की चिमनी में काफी छेद है. जिसकी वजह से शव के अंतिम संस्कार के दौरान उसकी राख काफी दूर तक फैलती है. ऐसे में अगर कोरोना संक्रमित मरीज के शव का यहां अंतिम संस्कार किया गया तो कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा.
प्रशासन ने दूसरी जगह किया अंतिम संस्कार
प्रशासन के समझाने-बुझाने के बाद भी जब शंकर घाट के लोग नहीं माने तो प्रशसान की टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आबादी से दूर फाफामऊ पुल के पास शव का अंतिम संस्कार किया.
परिवार में 5 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
आपको बता दें कि, इंजीनियर वीरेंद्र सिंह लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के काम में लगे हुए थे. इस दौरान कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें कुछ दिन पहले एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां बीती रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इंजीनियर वीरेंद्र सिंह के परिवार में 5 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. जिसमें उनकी पत्नी की भी हालत नाजुक बनी हुई है.