प्रयागराज: अरबों रुपये का फ्रॉड करने वाली रियल स्टेट कंपनी शाइन सिटी के फरार सीएमडी राशिद नसीम का बैंक घोटाले के भगोड़े मेहुल चौकसी के साथ संबंध होने की बात सामने आई है. तीन लाख इन्वेस्टर्स के साथ तकरीबन 66 हज़ार करोड रुपये के घोटाले का आरोपी राशिद नसीम पंजाब नेशनल बैंक से अरबों रुपये का फ्रॉड करने वाले मेहुल चौकसी के साथ मिलकर (rashid naseem relation with mehul choksi) लंदन से लेकर दुबई तक कारोबार कर रहा है.
राशिद नसीम के मेहुल चौकसी से संबंध को लेकर ये जानकारी बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान पीड़ितों के अधिवक्ता सत्येंद्र नाथ श्रीवास्तव ने कोर्ट को कागजात के साथ मुहैया कराई. उन्होंने मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल एवं न्यायमूर्ति जेजे मुनीर की खंडपीठ को बताया कि लंदन के शेल्टन स्ट्रीट की बिल्डिंग नंबर 71 व 75 में राशिद नसीम की कंपनी एसजेएफएक्स का दफ्तर है. वहीं मेहुल चौकसी की कंपनी रेह वेंचर भी रजिस्टर्ड है. दुबई के यूनिवर्सल टावर में राशिद नसीम की कंपनी ग्रीथ ज्वेलरी का ऑफिस है, जबकि इसी बिल्डिंग में मेहुल चौकसी की कंपनी गीत डायमंड का भी ऑफिस है.
अधिवक्ता ने बताया कि कोर्ट ने शाइन सिटी घोटाले की जांच कर रही एजेंसियों से मेहुल चौकसी व राशिद नसीम के आपसी संबंध होने के दावों की सच्चाई का पता लगाने और रिपोर्ट सौंपने को कहा है. केंद्र सरकार की एजेंसी सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन से भी इस मामले की जांच करने को कहा गया है. इस मामले की जांच अभी ईओडब्ल्यू कर रही है. दुबई में बैठे राशिद नसीम को प्रत्यर्पण कर भारत लाने की कोशिश का ब्यौरा मुहैया कराने को भी कहा गया है. गौरतलब है कि शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम व कंपनी से जुड़े दूसरे लोगों के खिलाफ पूरे देश में एफआईआर दर्ज हैं.