उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अलीगढ़: पैसों के लेनदेन को लेकर बहनोई ने साले को उतारा मौत के घाट - youth murdered in aligarh

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बीते 16 मार्च को गंगाराम नामक युवक की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए गंगाराम की हत्या के आरोपी उसके बहनोई सुखबीर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक सुखबीर ने पैसे के लेन-देन को लेकर अपने साले गंगाराम की हत्या कर दी थी.

etv bharat
पुलिस गिरफ्त में हत्या का आरोपी.

By

Published : Mar 20, 2020, 5:08 AM IST

अलीगढ़:जिले के छर्रा थाना पुलिस को 16 मार्च को मोहल्ला सोनाराम मोहल्ला के एक घर में गंगाराम नामक युवक का शव मिला. मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की तो पता चला कि मृतक युवक की हत्या 25 हजार रुपए के लेनदेन को लेकर उसके सगे बहनोई सुखबीर ने की है. हत्या का मुकदमा मृतक के दूसरे बहनोई की तरफ से दर्ज कराया गया था.

जानकारी देते एसपी.

पुलिस के अनुसार मृतक गंगाराम बहनोई सुखबीर को पैसे देता था. पैसों के लेनदेन के बाद गंगाराम पैसे देने के नाम पर बहनोई का मजाक उड़ाता था. इससे नाराज बहनोई सुखबीर ने साले गंगाराम की 16 मार्च की रात को हत्या कर दी. घटना का खुलासा करते हुए एसपी अतुल शर्मा ने बताया 16 मार्च को सुबह हमें सूचना मिली थी कि थाना छर्रा में सोनाराम मोहल्ले के एक घर में डेड बॉडी पड़ी हुई है. उस पर हम लोग तत्काल पहुंचे थे तो वहां पर मौजूद लोगों ने मृतक की पहचान गंगाराम के रूप में की. मृतक गंगाराम के दूसरे बहनोई के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर खड़े किए सवाल, भाजपा ने दिया करारा जवाब

विवेचना में हम लोगों ने कॉल डिटेल, सीडीआर से 18 मार्च को गंगाराम के बहनोई सुखबीर को पकड़ लिया. पूछताछ में सुखबीर ने कबूल किया कि गंगाराम की हत्या उसी ने की थी. आरोपी सुखबीर के पास से हम लोगों ने गंगाराम का मोबाइल और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं. आरोपी सुखबीर ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका साला उसे पैसे देता था और वह पैसे देने को लेकर मेरा मजाक उड़ाया करता था. इससे नाराज होकर मैंने अपने साले गंगाराम की हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details