अलीगढ़: समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा बुधवार को अलीगढ़ पहुंची. इस दौरान क्वार्सी स्थित अलीगढ़ सपा कार्यालय पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. लीलावती कुशवाहा ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार फेल हो गयी है. अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे, तो महिलाओं को सम्मान मिलेगा.
अलीगढ़ में लीलावती कुशवाहा ने कहा कि महंगाई कम होगी और सुरक्षा मिलेगी. जिसने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया. उसकी सरकार में पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया. महिलाएं डरी और सहमी हुई हैं. आधी आबादी अखिलेश यादव का नेतृत्व चाहती है.
लीलावती कुशवाहा ने कहा कि समाजवादी पार्टी की कथनी करनी में कोई अंतर नहीं है. सपा ने पंचायत चुनाव में 33% महिलाओं को आरक्षण दिया. मैं पिछड़ी जाति की महिला हूं और बिना चुनाव लड़े विधानसभा में पहुंची हूं. लोग तानाशाह सरकार और महंगाई से परेशान हैं. महान दल सपा का गठबंधन होने से पार्टी को फायदा होगा.
समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि अयोध्या में विकास कार्य नहीं हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सैकड़ों बार अयोध्या गए, लेकिन एक ईंट इधर से उधर नहीं हुई. जितना काम समाजवादी पार्टी की सरकार में हुआ था, आज भी वही कार्य दिखाई दे रहा है. बेटियों को पढ़ने के लिए एक भी महाविद्यालय अयोध्या के अंदर नहीं बनाया गया.
उन्होंने कहा कि भाजपा केवल हिंदुत्व पर बात करती है. बीजेपी के कहने पर ही कोई हिंदू होगा. इनके कहने से कोई मुसलमान होगा. जनता को महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध से मुक्ति चाहिए. अयोध्या में मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बन रहा है. मंदिर निर्माण के लिए जो कमेटी बनी है. उस कमेटी में एक भी पिछड़े वर्ग का और दलित आदमी नहीं है. भाजपा के लोग राम भक्त नहीं हो सकते. यह झूठा ढोंग करते हैं.
लीलावती कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी नेता असली मुद्दे से भटकाते हैं. महंगाई पर चर्चा नहीं करते. गंगा में लाशें तैरती देखीं. श्मशान में जलती हुई लाशों की कतार दिखाई दी. यह सब भुलाया नहीं जा सकता. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में महिलाएं बेलन चलाने के लिए तैयार हैं. सपा सरकार में हर चौराहे पर एंबुलेंस दिखाई देती थी, लेकिन भाजपा की सरकार में चौराहों पर सांड दिखाई देते हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: प्रयागराज में नितिन गडकरी के भाषण के दौरान कुर्सियां हो गयीं खाली
उन्होंने कहा कि जनता सुरक्षित नहीं है. जब भारतीय जनता पार्टी के लोग दरवाजे पर आएं, तो बेलन का इस्तेमाल करें. जब बच्चे को भूख लगती है तो बच्चा पिता से भोजन मांगने नहीं जाता है, मां से मांगता है. पति अपनी पत्नी से खाना मांगता है. महंगाई से आधी आबादी त्रस्त है और महिलाएं बेलन से भारतीय जनता पार्टी सरकार को खदेड़ देंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप