अलीगढ़: कर्नाटक हिजाब मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है. ऐसे में नेताओं के बयान आग में घी डालने का काम कर रहे हैं. अलीगढ़ में हिजाब मामले पर सपा की महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम ने एक विवादित बयान दिया. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि हिजाब पर हाथ डालने वालों का हाथ काट देंगे. भारत विविधताओं का देश है. यहां माथे का तिलक हो या पगड़ी, घूंघट हो या हिजाब, ये सब हमारी संस्कृति और परंपराओं का अटूट हिस्सा है.
कर्नाटक के उडुप्पी में सरकारी कॉलेज से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अलीगढ़ में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम का एक विवादित बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक हिजाब प्रकरण हमारे देश की बहन बेटियों के आत्म सम्मान पर हमला है. हमारे हिजाब पर या हमारे आंचल पर हाथ डालने वालों के हम हाथ काट देंगे.