अलीगढ़: जिले के थाना बन्नादेवी इलाके में एक विधवा महिला के साथ गैर समुदाय युवक द्वारा धर्म परिवर्तन कर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. आरोपी युवक प्यार के नाम पर महिला का यौन शोषण करता रहा. पीड़ित महिला के बच्चे को जन्म दिए जाने के बाद आरोपी ने उसे छोड़ दिया. बच्चे को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है. एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
पीड़ित महिला थाना बन्नादेवी क्षेत्र की रहने वाली है, जिसके दो बच्चे हैं. वर्ष 2018 में पीड़िता के पति की मृत्यु हो गई थी. पति की मृत्यु के बाद पास का ही रहने वाला रिहान नाम का युवक उसके संपर्क में आया और शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन कर जबरन प्यार के नाम पर उसके साथ लगातार दो वर्षों से यौन शोषण करता रहा.