उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अलीगढ़ में तेज रफ्तार ने बरपाया कहर, बाइक सवार दो भाइयों की मौत - Aligarh road accident

अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने अलीगढ़ से सामान लेकर घर लौट रहे बाइक सवार दो भाइयों को पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क पर रौंद डाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

etv bharat
अकराबाद थाना क्षेत्र

By

Published : May 2, 2022, 4:27 PM IST

अलीगढ़: अकराबाद थाना क्षेत्र के पनेठी- गंगीरी रोड पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ.घरेलु सामान खरीदने जाने वाले दो भाईयों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया.जिससे घटनास्थल पर एक की मौत हो गई और दूसरे ने अस्पताल में ही दम तोड़ लिया. आरोपी अज्ञात वाहनचालक घटनास्थल से फरार हो गया.

अकराबाद क्षेत्र के गांव शेखा निवासी 18 वर्षीय अरुण अपने 17 वर्षीय भाई मोहित के साथ बाइक पर सवार होकर देर शाम में सामान लेने के लिए कस्बा जलाली गया हुआ था. जलाली कस्बे से घरेलू सामान खरीदने के बाद अरुण अपने भाई मोहित के साथ बाइक पर सामान रखकर देर रात अपने घर से वापस लौट रहे थे. कुछ देर बाद वे पनेठी-गंगीरी-कासगंज रोड स्थित क्यार वाली पुलिया के पास पहुंचे. उसी दौरान सड़क पर फर्राटे से तेज रफ्तार मे आ रही अज्ञात वाहन ने दोनों बाइक सवार भाइयों की बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.

यह भी पढ़े-राजनांदगांव में पलभर में खत्म हुआ परिवार, 5 लोगों की जिंदा जलने से मौत

अज्ञात वाहन की बाइक में जोरदार टक्कर लगते ही दोनों बाइक सवार उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे. सड़क पर गिरते ही दोनों भाई गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए. एक्सीडेंट होता देख सड़क पर गुजर रहे राहगीर और स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए. लेकिन लोगों के मौके पर पहुंचने से पहले ही अज्ञात वाहन चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया. एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद लोगों की मदद से सड़क पर पड़े दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा मृतकों के परिजनों को दी गई. मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. दोनों मृतकों के शवों को देंख परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरो के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details