अलीगढ़: वाहन लूट गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार - अलीगढ़ पुलिस ताजा खबर
अलीगढ़ जिले की थाना बन्नादेवी पुलिस ने वाहन चोर गैंग का भंंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के कब्जे से लूट व चोरी के आधा दर्जन ई- रिक्शा, बैटरी बरामद हुई है. ये लोग ई रिक्शा चालकों को नशीला पदार्थ खिलाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
अलीगढ़: जिले में थाना बन्नादेवी पुलिस ने नशीला पदार्थ खिलाकर ई-रिक्शा लूट और चोरी करने वाले गैंग के तीन शातिर अपराधियों को धर दबोचा है. वहीं मौके का फायदा उठाकर एक अभियुक्त फरार होने में कामयाब रहा. पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से लूट व चोरी के आधा दर्जन ई- रिक्शा, बैटरी बरामद हुई है. एसपी क्राइम डॉ अरविंद कुमार ने दो अलग-अलग घटनाओं में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा किया है.
रिक्शा लूट गिरोह का पर्दाफाश
जनपद में हुई लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लुटेरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के चलते बृहस्पतिवार रात्रि को थाना बन्नादेवी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर निगम तिराहे के पास से वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को धर दबोचा है. पकड़े गए अभियुक्त मनोज गांव भरसौली थाना हसायन जनपद हाथरस, तनु- निवासी काशीराम आवास योजना जीटी रोड थाना बन्नादेवी और शिवम थाना सासनी गेट के रहने वाले हैं. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पकड़े गए अभियुक्त ई-रिक्शा चोर गिरोह के सदस्य हैं.
नशीला पदार्थ खिलाकर देते थे घटना को अंजाम
पूछताछ में बताया गया कि रिक्शा को किराए पर ले जाते थे और बाद में ई-रिक्शा ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर उसका ई- रिक्शा चोरी कर उनकी बैटरी सस्ते दामों पर बेचा करते थे. इसके साथ ही पुलिस ने थाना बन्ना देवी क्षेत्र में हुई लूट और चोरी की घटनाओं में काफी दिनों से फरार चल रहे अभियुक्त शिवम को भी गिरफ्तार लिया है. इसके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा बरामद हुई है.
एसपी क्राइम डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर बन्नादेवी ने और उनकी टीम ने मिलकर आज तीन बदमाशों को पकड़ा है. पकड़े गए बदमाशों के नाम मनोज, शिवम और तनु है. इनके पास से पांच ई-रिक्शा और 6 बैटरी बरामद हुई है और इसके संबंध में थाना लोधा, क्वार्सी और बन्नादेवी में मुकदमा पंजीकृत हैं. इसमें मनोज हाथरस का रहने वाला है और एक बन्नादेवी का रहने वाला है और इसमें चोरी की बैटरी और ई-रिक्शा खरीदने वाले मुरली मनोहर अभी फरार है. उसको भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया ई-रिक्शा चालकों को नशीला पदार्थ खिलाते थे जिनमें कुछ बच जाते थे और कुछ की हत्या हो जाती थी, जिसके बाद ये लोग ई-रिक्शा लूट ले जाते थे.