उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा, अच्छे दिन साकार हो रहे हैं, मोदी हैं तो सब मुमकिन है - आईएनएस विक्रांत

कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही (cabinet minister Surya Pratap Shahi) अलीगढ़ के प्रभारी मंत्री हैं. सूर्य प्रताप शाही दो दिन के दौरे पर शुक्रवार को अलीगढ़ पहुंचे. कैबिनेट मंत्री इगलास विधानसभा के सहारा खुर्द गांव पहुंचे. इसके बाद मंगलायतन विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शिरकत की.

कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही
कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही

By

Published : Sep 2, 2022, 8:48 PM IST

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही (cabinet minister Surya Pratap Shahi) ने कहा है कि अच्छे दिन साकार हो रहे हैं. हमारा देश बदल रहा है. जिस देश के भीतर कहा जा रहा था कि कुछ नहीं हो सकता, आज पूरे देश के भीतर आत्मविश्वास बना है कि सब कुछ हो सकता है. मोदी हैं तो सब मुमकिन है. आज मुमकिन के रूप में दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि आज ब्रिटिश काल के नेवी के फ्लैग को बदल कर भारतीय फ्लैग को लगाया गया है. ये देश की अस्मिता के संजोने का दिन है.


कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही (cabinet minister Surya Pratap Shahi) अलीगढ़ के प्रभारी मंत्री हैं. सूर्य प्रताप शाही दो दिन के दौरे पर शुक्रवार को अलीगढ़ पहुंचे. कैबिनेट मंत्री इगलास विधानसभा के सहारा खुर्द गांव पहुंचे. इसके बाद मंगलायतन विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अच्छे दिन साकार हो रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने जनता के बीच विचार रखे और संकल्पों को सिद्धि तक पहुंचाया है. आज देश के लिये ऐतिहासिक दिन है, जब आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) की 40 हजार मीट्रिक टन क्षमता से समुद्र के अंदर लांचिंग की गई है.

कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही

यह भी पढ़ें : रेरा ने लगाया इन्वेस्टर्स क्लीनिक इन्फ्राटेक पर 36 लाख का जुर्माना

इस विमान वाहक पोत ने दुनिया के उन देशों की श्रेणी में खड़ा कर दिया जो अपने को विकसित देश के रूप में मान्यता देते हैं. आज भारत उन देशों की श्रेणी में खड़ा है. यह देश के गौरव का विषय है. उन्होंने कहा कि आज इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री के साथ देश के वैज्ञानिक, इंजीनियरों और सेना के लोग बधाई के पात्र हैं.
यह भी पढ़ें : अब योगी सरकार के निशाने पर नशे के सौदागर, ऐसे नकेल कसने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details