उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अलीगढ़ में दुल्हन से अभद्रता दूल्हे को पड़ी महंगी, बारातियों सहित बनाया गया बंधक - उत्तर प्रदेश समाचार हिंदी

शराब पीकर दूल्हे ने अलीगढ़ में दुल्हन से अभद्रता की. दुल्हन से अभद्रता बारातियों को पड़ी महंगी. लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे और बारातियों को बनाया बंधक.

groom slapped bride in aligarh
groom slapped bride in aligarh

By

Published : Dec 10, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 5:15 PM IST

अलीगढ़:शराब के नशे में दूल्हे ने दुल्हन के साथ अभद्रता की. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ और दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारतियों को बंधक बना लिया. किसी ने मामले की सूचना क्वार्सी पुलिस दे दी. पुलिस भी केशव वाटिका मैरिज हाल पहुंच गयी. वर और वधु पक्ष में यहां जमकर कहासुनी हुई. मौके पर पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी.

जानकारी देते दुल्हन के पिता

अलीगढ़ में शराब पी कर दुल्हन से अभद्रता करना दूल्हे को मंहगा पड़ गया. दुल्हन ने जयमाल तोड़ दी और शादी से इंकार कर दिया. वहीं शादी में खलल होने पर दूल्हे सहित बारातियों को बंधक बना लिया गया. दुल्हन चांदनी ने शादी से इंकार कर दिया. हालांकि शादी टूटने के लिए दहेज को भी कारण बताया जा रहा है. लड़की के पिता ने बताया कि तीन लाख रुपये में शादी तय हुई थी और इसमें यामाहा की मोटरसाइकिल की डिमांड की थी. जयमाल के वक्त वर पक्ष ने चार पहिया की गाड़ी की मांगी की. इसके बाद शादी में विवाद हो गया.

सुरेन्द नगर केशव वाटिका मैरिज हाल में पहुंची अलीगढ़ पुलिस

गुरुवार की शाम को रामपुर मिल्क से दूल्हा रूपेंद्र बारातियों के साथ केशव वाटिका मैरिज हाल शादी के लिए पहुंचा था. जयमाल के वक्त दूल्हे ने शराब पी ली और लड़खड़ाने लगा. यह देख दुल्हन चांदनी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. दुल्हन ने जयमाल तोड़ कर शादी से इंकार कर दिया. दुल्हन चांदनी और दूल्हे रुपेन्द्र में जब छह महीने पहले शादी तय हुई थी, तो आपस में बात भी होती थी.

जयमाल के वक्त दूल्हा दोस्तों के साथ कुछ समय के लिए पार्टी करने चला गया और उसी दौरान उसने शराब पी ली. जब दूल्हा वापस जयमाल के लिए लौटा तो उसके कदम लड़खड़ा गये. नशे की हालत में उसने दुल्हन पर हाथ उठा दिया. इसके बाद वधू पक्ष का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इससे दुल्हन नाराज हो गई. हांलाकि दूल्हे ने माफी भी मांगी. लेकिन बात बिगड़ गई थी. दुल्हन ने जयमाल तोड़ दिया और शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद वर पक्ष और वधू पक्ष में भिड़न्त हो गई. नाराजगी बढ़ी और सुबह दूल्हा सहित बारात में शामिल लोगों को मैरिज हाल में लड़की पक्ष के लोगों ने बंधक बना लिया.

ये भी पढ़ें- अपनी ही सरकार के खिलाफ फिर हमलावर हुए वरुण गांधी, कानपुर देहात पुलिस की बर्बरता पर उठाए सवाल

वहीं वधु पक्ष ने ज्यादा दहेज मांगने का आरोप लगाया है. वधु पक्ष ने इस मामले में अलीगढ़ थाना क्वार्सी प्रभारी को शिकायत दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. घटना के बाद दुल्हन ने ससुराल जाने से इंकार कर दिया. थाना क्वार्सी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 10, 2021, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details