अलीगढ़: एएमयू (Aligarh Muslim University) के वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक मंसूर (prof. tariq mansoor) के नाम से वाट्सएप पर फर्जी फोटो लगाकर युवक का प्रोफेसर और स्टॉफ से ठगी का प्रयास करने का मामला सामने आया है. एएमयू प्रॉक्टर वसीम अली ने सिविल लाइन में लिखित शिकायत की है.
यह भी पढ़े-केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में शामिल होगी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि युवक ने एएमयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक मंसूर का वाट्सएप पर फोटो लगाकर उनके नाम से एएमयू कर्मियों से फर्जी तरीके से पैसे मांगे. युवक प्रॉक्टर सहित अन्य प्रोफेसरों को वाट्सएप के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज कराने या अन्य मांगों के साथ ठगी करने का प्रयास कर रहा था.
Aligarh Muslim University वाट्सएप नंबर डायल कर देखा गया तो ट्रूकॉलर पर उसका नाम अजय मौर्या आया. आरोपी ने इस प्रकार का साइबर अपराध करके अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर की छवि धूमिल करने की कोशिश की. इस मामले में एएमयू प्रॉक्टर ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है. वहीं, पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है. इससे पहले भी वाइस चांसलर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगे गए थे.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत