उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

AMU वाइस चांसलर की वाट्सएप पर फर्जी फोटो लगाकर युवक ने मांगे पैसे, मुकदमा दर्ज - ETV BHARAT UP NEWS

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के वाइस चांसलर प्रोफेसर के नाम से वाट्सएप पर फर्जी फोटो लगाकर युवक ने प्रोफेसर और स्टॉफ से ठगी की. सोमवार को एएमयू प्रॉक्टर की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

etv bharat
Aligarh Muslim University

By

Published : May 11, 2022, 12:02 PM IST

अलीगढ़: एएमयू (Aligarh Muslim University) के वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक मंसूर (prof. tariq mansoor) के नाम से वाट्सएप पर फर्जी फोटो लगाकर युवक का प्रोफेसर और स्टॉफ से ठगी का प्रयास करने का मामला सामने आया है. एएमयू प्रॉक्टर वसीम अली ने सिविल लाइन में लिखित शिकायत की है.

यह भी पढ़े-केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में शामिल होगी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि युवक ने एएमयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक मंसूर का वाट्सएप पर फोटो लगाकर उनके नाम से एएमयू कर्मियों से फर्जी तरीके से पैसे मांगे. युवक प्रॉक्टर सहित अन्य प्रोफेसरों को वाट्सएप के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज कराने या अन्य मांगों के साथ ठगी करने का प्रयास कर रहा था.

Aligarh Muslim University

वाट्सएप नंबर डायल कर देखा गया तो ट्रूकॉलर पर उसका नाम अजय मौर्या आया. आरोपी ने इस प्रकार का साइबर अपराध करके अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर की छवि धूमिल करने की कोशिश की. इस मामले में एएमयू प्रॉक्टर ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है. वहीं, पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है. इससे पहले भी वाइस चांसलर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगे गए थे.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details