उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

विधायक के फार्म हाउस में घुस चोरों ने इलेक्ट्रानिक की दुकान से पार किया लाखों का माल - कूमल लगाकर भाजपा विधायक के घर चोरी

अलीगढ़ में भाजपा विधायक के फार्म हाउस में चोरों ने सेंध लगाकर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से लाखों की चोरी कर ली. चोर चुराए गए सामान के खाली बॉक्स विधायक के फार्म हाउस पर छोड़ गए.

Etv Bharat
भाजपा विधायक के फार्म हाउस में चोरी

By

Published : Sep 9, 2022, 3:18 PM IST

अलीगढ़: जिले में पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा विधायक ठाकुर जयवीर सिंह के फार्म हाउस में सेंध लगाकर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से लाखों का सामान चोरी हो गया. पीड़ित दुकानदार जब शुक्रवार सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो हतप्रभ रह गया. दुकानदार ने पुलिस को चोरी होने के मामले में तहरीर दी है.

तहरीर के मुताबिक खैर रोड पर ही भाजपा विधायक ठाकुर जयवीर सिंह का बड़ा फार्म हाउस है. इसके बराबर में ही श्री बालाजी इलेक्ट्रिकल के नाम से दुकान है. चोरों ने पहले भाजपा विधायक ठाकुर जयवीर सिंह की दीवार में सेध लगाई फिर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में सेंध लगाकर अंदर घुस गए. चोरों ने करीब तीन लाख रुपये के इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान चुरा लिया. इसमें मिक्सी, पंखा सहित कॉपर का सामान शामिल है. खास बात यह है कि चोर विधायक के फार्म हाउस में इलेक्ट्रॉनिक का सामान जलाकर लाखों का कॉपर ले गए.

पीड़ित दुकानदार विकास ने दी जानकारी

इसे भी पढे़-कानपुर देहात से लेकर गाजियाबाद तक एटीएम चोर गैंग का आतंक...पढ़ें अपराध की ये दास्तान

जब विधायक के फार्म हाउस पर जब सुबह सिक्योरिटी पहुंची तो मौके पर पुलिस को देख कर वह फरार हो गए. विधायक के फार्म हाउस पर चोरी की यह घटना चर्चा का विषय बन गई है. चोर चुराए गए सामान के खाली बॉक्स विधायक के फार्म हाउस पर छोड़ गए. पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को चोरी की तहरीर दी है. वहीं, थाना रोरावर की पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.



यह भी पढ़े-वाहन चोर गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, दिल्ली से चुराते थे वाहन

ABOUT THE AUTHOR

...view details